राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने अपने 56वें जन्मदिन पर लिए 9 संकल्प, जानें - women security

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार को अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे है. उनका जन्मदिन भाजपा कार्यालय में बड़े ही धूमदान से मनाया गया. इस दौरान उन्होंने 9 संकल्प लिए. जिसमें पौधे लगाने, रक्तदान, प्लाज्मा डोनेशन और महिलाओं की सुरक्षा शामिल है.

सतीश पूनिया का 56वां जन्मदिन, Satish Poonia 56th Birthday
सतीश पूनिया ने लिया संकल्प

By

Published : Oct 24, 2020, 2:31 PM IST

जयपुर.राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का 56 वां जन्मदिन शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में मनाया गया. सतीश पूनिया के जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें ट्विटर के जरिए उन्हें बधाई दी. पार्टी कार्यालय के साथ ही सतीश पूनिया के जन्मदिन पर एसएमएस अस्पताल में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक प्लाज्मा डोनेशन जागृति अभियान द्वारा प्लाज्मा डोनेट किया गया.

सतीश पूनिया ने लिया संकल्प

इस दौरान सतीश पूनिया ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में 9 संकल्प भी लिए. उन्होंने कहा की आज उनके जन्मदिन पर 11 लाख पौधे लगाने, रक्तदान के संकल्प और प्लाज्मा डोनेशन के साथ ही यह 9 संकल्प महिलाओं की सुरक्षा गरिमा को बनाए रखने के लिए लिए गए हैं. उन्होंने समाज से भी इन 9 संकल्प को अपनाने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि बेटियों और महिलाओं के सम्मान और गरिमा को बचाए रखने इन दिनों एक किस्म की चुनौती है.

पढ़ेंःनगर निगम चुनाव 2020: भाजपा के ब्लैक पेपर के बाद कांग्रेस ने जारी किया 41 बिंदुओं का संकल्प पत्र

कानून और सरकार अपना काम करती है, लेकिन सामाजिक चेतना की आवश्यकता इसमें ज्यादा है. ऐसे में यह 9 संकल्प उनकी ओर से आज लिए गए हैं. जिससे महिलाओं को सुरक्षा, कानूनी सहायता, आर्थिक सुदृढ़ीकरण, बेहतर पढ़ाई उपलब्ध करवाई जा सके. इस दौरान प्रदेश भाजपा कार्यालय में बड़ी तादाद में पहुंचे. अपने समर्थकों से उन्होंने कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि यहां आए लोगों को लग रहा है कि वह कोरोना से कोई डर नहीं है, लेकिन यह सही नहीं है और सभी को मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details