जयपुर.जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षा स्थगित कराने की मांग पर शुक्रवार को एमएनआईटी के बाहर किए गए कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया, जिस पर अब सियासत गरमा गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छा है कि कांग्रेस को प्रदर्शन की आदत हो जाए. आज नहीं तो कल कांग्रेस को धरना प्रदर्शन करना ही है. यहा बात सतीश पूनिया भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सतीश पूनिया ने कहा कि उनका यह आंदोलन ठीक उसी तरह है, जिस तरह 9 सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में ही प्री-डीएलए की परीक्षा आयोजित हो रही है. उस पर तो कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री कोई जवाब नहीं देते और जेईई एवं नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग करते हैं.
पढ़ें-कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए पायलट, कहा- केंद्र सरकार को छोड़नी होगी अपनी जिद
वहीं, कांग्रेस के धरने में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाना कांग्रेस की पुरानी आदत है. उन्होंने कहा कि होटल फेयरमाउंट में एकत्रित हुए कांग्रेस एवं अन्य विधायकों के मामले में पहले से मुकदमा चल रहा है.
लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की दरों से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि यह सवाल सीधे तौर पर केंद्र सरकार से जुड़ा है. लेकिन राजस्थान में जिस तरह पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोतरी हुई है, उसका एक बड़ा कारण यहां अन्य राज्यों की तुलना में वेट अधिक होना है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में सीधे 26 से 38 प्रतिशत वेट की दर हो गई. यदि इसमें कमी की जाए तो राजस्थान के लोगों को राहत मिल सकती है.