राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शेखावत पर लगाए गए आरोप निराधार, मानहानि सहित कई विकल्प BJP के पास खुले हैं: सतीश पूनिया

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता कर गजेंद्र सिंह शेखावत पर सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है. जिसके बाद गुलाब चंद कटारिया के निवास पर बैठक हुई. इस बैठक के बाद सतीश पूनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के आरोप निराधार हैं.

Satish Poonia statement on congress accusation, राजस्थान न्यूज
पूनिया ने कांग्रेस के आरोपों को बताया निराधार

By

Published : Jul 17, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 2:45 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए कांग्रेस के आरोपों को BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सिरे से खारिज किया है. पूनिया के अनुसार यह सब भाजपा को बदनाम करने की साजिश है. जिसका समय आने पर जल्द ही खुलासा होगा.

पूनिया ने कांग्रेस के आरोपों को बताया निराधार

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत और BJP पर सरकार गिराने का आरोप लगाया है. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के निवास पर बैठक की गई. इस बैठक के बाद पूनिया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि BJP को बदनाम करने की कोशिश की साजिश है. वहीं कटारिया के निवास पर हुई बैठक में पूनिया के साथ उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी शामिल रहे. यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली. बैठक के दौरान मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा भी हुई और केंद्रीय नेताओं से फोन के जरिए मार्गदर्शन भी लिया गया.

यह भी पढ़ें.राजेंद्र राठौड़ ने ऑडियो को बताया फर्जी, कहा- प्रदेश सरकार में हिम्मत है तो CBI से भी जांच करवा ले

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार है लेकिन कानून के रास्ते सबके लिए खुले हुए हैं. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि यदि आरोप झूठे हैं तो आप क्या मानहानि का दावा करेंगे. तब उन्होंने कहा कि पार्टी इस संबंध में कानूनी राय भी ले रही है. पार्टी के निर्देश पर ही कोई अगला कदम उठाया जाएगा.

Last Updated : Jul 17, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details