जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट और कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे लेकर चुप्पी साधने वाले विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी पर भाजपा ने सवाल खड़े किए (Poonia questions CP Joshi) है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा है कि यह सरकार इन्वेस्टमेंट समिट नहीं बल्कि समेटने में लगी है और प्रदेश में मौजूदा हालातों में अस्थिरता का माहौल है.
गुरुवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा कि यह सरकार चलना भी कोई चलना है. क्योंकि पिछले 4 साल से सरकार चल नहीं रही बल्कि खिसक रही है. पूनिया के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों में राजस्थान में अस्थिरता का तो माहौल बना ही है, साथ ही इसका असर जनता से जुड़े विकास कार्यों पर भी दिखने लगा है.
पूनिया ने बोला कांग्रेस सरकार पर हमला... पढ़ें:2018 में कांग्रेस की शुरुआत दो-दो मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षा से हुई, लेकिन नुकसान जनता झेल रही है : पूनिया
इस्तीफों का स्टेटस करें क्लियर या...: पूनिया ने पिछले दिनों दिए कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी को विधायकों द्वारा दिए गए इस्तीफे का स्टेटस या तो क्लियर करना चाहिए या फिर यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि कांग्रेस और विधायकों ने इस्तीफा देने का पाखंड कर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है.
पढ़ें:सियासी उठापटक के बीच सतीश पूनिया ने कहा- बीजेपी अच्छी दर्शक और श्रोता, 2023 में करेंगे दो-दो हाथ
कांग्रेस की ओर से मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ को मिले नोटिस को भी पूनिया ने महज दिखावा और पाखंड बताया है. वहीं कांग्रेस के मौजूदा सरकार के 5 साल का कार्यकाल पूरा होने से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि इस सरकार का चलना भी कोई चलना है क्योंकि अब तक यह सरकार चली नहीं बल्कि खिसकी है. जनता चुनाव में कांग्रेस को ऐसा खिसकाएगी कि फिर कभी यह लोग में नहीं आ पाएंगे.