राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई, अब पूनिया और राठौड़ ने कहा- गहलोत सरकार भी घटाए वैट - petrol diesel excise duty reduced

दीपावली से ठीक 1 दिन पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल उत्पाद शुल्क में कमी करके आम जन को राहत देने का काम किया है. जिससे प्रदेश भाजपा नेता भी उत्साहित हैं. मोदी सरकार के इस निर्णय का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया है. साथ ही पूनिया और गहलोत ने प्रदेश की गहलोत सरकार से भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को हटाकर प्रदेश की जनता को राहत देने की मांग की है.

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटी
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटी

By

Published : Nov 3, 2021, 10:01 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने एक ट्वीट कर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि उत्पाद शुल्क में कमी से गरीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी. साथ ही पूनिया ने राज्य सरकार से भी मांग की कि डीजल-पेट्रोल पर वैट घटाकर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करें.

राजेंद्र राठौड़ ने भी गहलोत सरकार से की ये मांग

वहीं राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार के इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. राठौड़ ने कहा कि यह पहली बार है जब अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी के बावजूद किसी केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी करके आम लोगों को राहत पहुंचाने का कदम उठाया है.

पढ़ें-By-Election Results Effect : मुख्यमंत्री अब फ्री हैंड, मंत्रिमंडल फेरबदल मुश्किल..अब केवल विस्तार पर होगी बात

राठौड़ ने कहा कि महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर बार-बार आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अब केंद्र सरकार की तरह ही राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम करने का फैसला लेना चाहिए, ताकि महंगाई से जूझ रहे प्रदेशवासियों को राहत मिल सके. उम्मीद है सर्वाधिक वैट वसूलने वाले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शीघ्र ही वैट में कमी कर प्रदेश की जनता को दिवाली का तोहफा देंगे.

गौरतलब है कि बुधवार देर रात केंद्र कि मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी करते हुए पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की है. हालांकि सियासी गलियारों में मोदी सरकार के इस कदम को उपचुनाव में भाजपा को मिली शिकस्त के बाद लिए गए निर्णय के रूप में भी देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details