जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जनता के नाम पत्र लिखा. वही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी प्रदेश की जनता के लिए अपील जारी की है. कटारिया ने अपील जारी करते हुए आमजन से प्रार्थना की है कि वह कोरोना की गाइडलाइन की स्वयं भी सख्ती से पालना करें और परिवारजनों से भी पालना करवाएं.
कोरोना: सतीश पूनिया ने लिखा राजस्थान की जनता के नाम पत्र, तो कटारिया ने जारी की ये अपील...
कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जनता के नाम पत्र लिखा है तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी बयान जारी कर जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा कि इस महामारी के दौर में मेरी आपसे प्रार्थना है स्वयं भी घर में रहे और सुरक्षित रहे और परिवार के दूसरे सदस्यों को भी घर के बाहर घूमने ना दें. घर से बाहर यदि अतिआवश्यक कारणों से जाना भी पड़े तो मुंह पर मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी का पालन करें. कटारिया ने कहा कि मैं सोचता हूं इस महामारी में जितना काम हॉस्पिटल नहीं कर पाएगा उससे भी ज्यादा हम स्वयं अपने और अपने परिवार को मास्क लगाकर, दूरी बनाकर कर रखे तो निश्चित रूप से हम स्वयं भी बचेंगे और अपने परिवार को भी बचा पाएंगे.
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 17532 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 702568 हो चुकी है. साथ ही प्रदेश में गुरुवार को 16944 मरीज रिकवर्ड भी हुए हैं.