राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर की बेटी ने पोस्टर के जरिए दिया 'Say No To Drugs' का संदेश

लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोगों को नशे, उसके कुप्रभाव, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के प्रति जागरूक किया जाता है. इसी के चलते जयपुर की एक नन्ही बालिका ने पोस्टर के जरिए say no to drugs का संदेश दिया.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
सानवी ने दिया 'say no to drugs' का संदेश

By

Published : Jun 25, 2020, 8:04 PM IST

जयपुर. आज की युवा पीढ़ी शराब, सिगरेट, हुक्का और पार्टी ड्रग्स को कूल समझती है. लेकिन ये उनके लिए कितना खतरनाक होता है ये जानकर भी वो अनजान रहते थे. जबकि इनके सेवन से शरीर और दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए जयपुर की बेटी सानवी गौतम ने नो ड्रग्स पर पोस्टर बनाया है.

सानवी ने दिया 'say no to drugs' का संदेश

12 वर्षीय सानवी जयपुर में कक्षा 8वीं में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन अभी कोरोना के चलते स्कूल बंद है. ऐसे में सानवी ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ 'say no to drugs' पोस्टर बनाया है. इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के मौके पर विभिन्न समुदायों और संगठनों के लोगों की ओर से नशीली दवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाते है.

पढ़ें-माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की किताबों में महाराणा प्रताप पर विवादास्पद लेख, देखें- इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत की डिबेट

जिसके अंतर्गत लोगों को घर-घर जाकर या सामूहिक सभा बुलाकर नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान और खतरों के बारे में बताया जाता है. लेकिन कोरोना संकटकाल के चलते इस बार यह कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएंगे. ऐसे में सानवी गौतम ने अपने स्तर पर पोस्टर के जरिए सोशल मीडिया पर ये पहल शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details