जयपुर. आज की युवा पीढ़ी शराब, सिगरेट, हुक्का और पार्टी ड्रग्स को कूल समझती है. लेकिन ये उनके लिए कितना खतरनाक होता है ये जानकर भी वो अनजान रहते थे. जबकि इनके सेवन से शरीर और दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए जयपुर की बेटी सानवी गौतम ने नो ड्रग्स पर पोस्टर बनाया है.
12 वर्षीय सानवी जयपुर में कक्षा 8वीं में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन अभी कोरोना के चलते स्कूल बंद है. ऐसे में सानवी ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ 'say no to drugs' पोस्टर बनाया है. इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के मौके पर विभिन्न समुदायों और संगठनों के लोगों की ओर से नशीली दवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाते है.