जयपुर.राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में जयपुर के रामगढ़ मोड के पास जगदीश कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने एक अच्छी पहल करते हुए कॉलोनी के गेट पर सैनिटाइजर मशीन लगाई है.
कॉलोनी के गेट पर टनल के रूप में सैनिटाइजर मशीन को लगाया गया है. यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति की बॉडी सैनिटाइज होती हैं. जगदीश कॉलोनी में रहने वाले हाजी जमील मंसूरी ने इस सैनिटाइजर मशीन को टनल के रूप में बनाकर कॉलोनी के मुख्य द्वार पर लगाया है. जिससे कॉलोनी के मुख्य द्वार पर आने-जाने वाले लोगों की बॉडी सैनिटाइज हो सके. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं हो.
पढ़ेंः जयपुरः लॉकडाउन के दौरान घरों की छतों पर ही जॉगिंग ट्रैक, जिम, पार्क और खेल का मैदान
जयपुर के रामगढ़ मोड़ के पास शंकर नगर में पिछले दिनों एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था. जिसके बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू कर दिया गया हैं. जिसके बाद आसपास के इलाके में भी डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में स्थानीय निवासी हाजी जमील मंसूरी ने सैनिटाइजर मशीन टनल बनाकर एक मिसाल पेश की है. जिसकी सभी ने सराहना की है.