जयपुर. कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. ऐसे में इसी बीच संक्रमण के रोकथाम के लिए डेयरी प्रशासन ने सैनिटाइजेशन टनल भी लगवाई गई है. डेयरी के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई है, जिससे डेयरी में आने और जाने वाले सभी कर्मचारी सैनिटाइज हो सकेंगे. वहीं इस टनल में हाइपोक्लोराइट के बजाय होम्योपैथिक दवाई का टनल में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे टनल के अंतर्गत कोई साइड इफेक्ट नहीं होंगे.
ये पढ़ें:Exclusive: अब कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन को इलाज मुहैया करवाएगी OPD वैन
डेयरी के प्रबंध संचालक एके गुप्ता ने बताया कि, इस संक्रमण को लेकर वर्क हाइजीन का विशेष रूप से ध्यान भी रखा जा रहा है. इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए समितियों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही दुग्ध उत्पादकों को मास्क और सैनिटाइजर का विशेष रूप से उपयोग करने के निर्देश भी डेयरी प्रशासन की ओर से जारी कर दिए गए हैं. दुग्ध संकलन पर टैंकरों को भी लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है.
ये पढ़ें:वासुदेव देवनानी का आरोप, कहा- अजमेर चिकित्सा मंत्री का गृह जिला होने पर भी उपेक्षित
इसके साथ ही प्रबंध संचालक ने बताया कि सभी स्टाफ की थर्मल गन से स्क्रीनिंग भी लगातार कि जारी है. वहीं डेयरी प्रशासन की ओर से लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. सभी कर्मचारियों और अधिकारियों और ठेका श्रमिक भी मास्क का उपयोग भी कर रहे हैं. जिससे दूध सप्लाई के दौरान कोरोनावायरस फैलने का डर किसी भी तरह से नहीं हो सके. वहीं उनको दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं , कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए निरंतर रूप से प्रयास करें.