जयपुर.निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले सोशल मीडिया पर लगातार उनके पति राजाराम गुर्जर और बीवीजी कंपनी के संदीप चौधरी के ऑडियो और वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहे हैं. इसके साथ ही एक वीडियो में कथित आरएसएस (RSS) प्रचारक निंबाराम भी नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सेवा भारती भवन का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो का पुष्टि नहीं करता है.
बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि संदीप चौधरी और निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजा राम गुर्जर के बीच 6 महीने में पेमेंट रिलीज कराने के एवज में 10% कमीशन मांगने का वीडियो वायरल होने के साथ ही, एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सियासत तेज हो गई है. इसमें कथित संघ प्रचारक निंबाराम भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में राजाराम बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि से कह रहे हैं कि आपका करोड़ों-अरबों का पेमेंट होना है. इसमें कोई दिक्कत भी नहीं है. इस बीच बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि कहते हैं कि इसी में तो आपत्ति है.
पढ़ें:राजाराम गुर्जर Viral Video मामले को भाजपा ने बताया षड्यंत्र, बीवीजी कंपनी ने भी किया खंडन
इस पर राजाराम कहते हैं कि आप बोलते हैं, तब मैं नहीं बोलता, अब मुझे बोलने दो. ये आपका जो हक बनता है, वो आपको ठोककर मिलेगा. इस बीच कथित संघ प्रचारक निंबाराम ने कहा कि ये विषय तो हो गया, लेकिन आपका कोई पार्षद समिति का अध्यक्ष यदि इनको जाकर ब्लैकमेल करेगा, तो उसमें आप मत पड़ो...ये जाने और इनका काम जाने. इस पर राजाराम कहते हैं कि हैंडल कर लेंगे, इसमें ये बहुत कलाकार हैं. इस पर कथित संघ प्रचारक निंबाराम कहते हैं कि इनको काम कराना है, तो इनकी तो मजबूरी है.
इस वीडियो के अलावा बीवीजी कंपनी के संदीप चौधरी और राजाराम गुर्जर की फोन पर हुई बातचीत की कुछ ऑडियो भी वायरल हो रहे हैं. इसमें संदीप की ओर से सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट होने और राजाराम की ओर से मैडम के नाराज होने और बीवीजी की जांच कराए जाने की वार्ता हो रही है. वहीं एक अन्य ऑडियो में राजाराम की ओेर से संदीप को एनआरआई कॉलोनी स्थित नीरज के पवन के घर बुलाने की बात की जा रही है. इसके अलावा एक ऑडियो में भाई साहब का कहीं जिक्र नहीं करने को लेकर बच्चों की कसम दिलाई जा रही है.
जबकि एक ऑडियो में संदीप मैडम से एग्रीमेंट की बात का सवाल कर रहे हैं. इस पर राजाराम ने डीएलबी से एग्रीमेंट करवाने की बात कही। संदीप ने कहा कि डीएलबी से आदेश ला सकता हूं. इस पर राजाराम ने कहा कि वहां से आदेश आ जाएगा तो कुछ नहीं बदलेगा, फिर तो इनको करना ही पड़ेगा. ये भी पल्ला झाड़ लेंगी. ऑर्डर ऐसे करवाना है कि जब तक भुगतान नहीं होता तब तक काम कैसे छोड़ सकते हैं.