जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सांगानेर सीएचसी भी इसकी जद में आ चुकी है. मंगलवार को सीएचसी सील कर दी गई. इसकी जानकारी जब स्थानीय विधायक अशोक लाहोटी को मिली तो उन्होंने जानकारी जुटाई.
जानकारी में सामने आया कि दवाई और अन्य चिकित्सा सामग्री लेकर पहुंचा एंबुलेंस ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव निकला है. लाहोटी ने इसे घोर प्रशासनिक लापरवाही करार दी है.
पॉजिटिव ड्राइवर से कोरोना के जद में सांगानेर लाहोटी के अनुसार सीएमएचओ के यहां लगी हुई एंबुलेंस का ड्राइवर जो कोरोना वायरस जांच करने का किट लेकर सभी सीएचसी और पीएचसी और अन्य सेंटरों पर जा रहा था, वह खुद पॉजिटिव निकला है.
पढ़ें:बारां: शाहबाद में लॉकडाउन की पालन नहीं करने वालों पर पुलिस की सख्ती
लाहोटी के अनुसार ड्राइवर और सांगानेर का ही एक मेडिकल स्टाफ कोरोना जांच किट लेकर सांगानेर सीएससी पर भी आया और यहां करीब 2 घंटे तक रुका. लाहोटी की मानें तो 2 दिन पहले यही ड्राइवर इस एंबुलेंस को लेकर रामगंज भी गया था और उसका सैंपल टेस्ट कराने के लिए जब भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई.
लाहोटी ने मांग की कि जिस भी स्वास्थ्य केंद्र पर यह ड्राइवर सामान लेकर गया था, वहां तुरंत प्रभाव से तमाम चेकिंग की जाना चाहिए. साथ ही उन सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच भी की जाना चाहिए, जिनसे यह संपर्क में आया और इन लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखना चाहिए ताकि संक्रमण आगे ना फैले.
ये पढ़ें:धौलपुर: क्वॉरेंटाइन मरीजों के लिए खाना बनाते समय कम्युनिटी किचन में लगी आग
लाहोटी ने यह भी कहा कि मैंने 1 दिन पहले ही खुद मुख्यमंत्री गहलोत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा था कि रामगंज को पूर्ण रूप से सील किया जाए और वहां लगे हुए डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी और अन्य सभी कर्मचारियों के लिए वहीं पर सेंटर बनाया जाए.
साथ ही रामगंज क्षेत्र से बाहर आने जाने पर भी संपूर्ण रूप से प्रतिबंध लगे. लेकिन अब तक इस सुझाव को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसके चलते संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.