जयपुर. आजादी के 75 वर्ष पर भाजपा हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इसमें राजस्थान में 50 लाख तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने इस तिरंगा अभियान को प्रतियोगिता की शक्ल देकर अपने क्षेत्र के लोगों और व्यापार मंडलों को जोड़ा (Har Ghar Tiranga competition in Jaipur) है. लाहोटी के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ ध्वजारोहण करने वाले विजेताओं के क्षेत्र में पुरस्कार के रुप में 4.41 करोड़ के विकास कार्य करवाए जाएंगे. यह राशि विधायक कोष से ही खर्च होगी.
इस तरह होगा चयन: सांगानेर से भाजपा विधायक डॉ अशोक लाहोटी ने बताया कि हर घर तिरंगा प्रतियोगिता के तहत सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड की एक कॉलोनी और व्यापार मंडल को सर्वश्रेष्ठ ध्वजारोहण करने पर 11-11 लाख के विकास कार्यों के इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा. लाहोटी के अनुसार पुरस्कारों के चयन की घोषणा भी गणमान्य लोगों की एक कमेटी ही करेगी. इस कमेटी में जो प्रविष्टियां आएगी उसमें से किस-किस कॉलोनी के सभी घरों पर झंडे लगाए गए हैं और सार्वजनिक कार्यक्रम में बेहतर सजावट का काम हुआ है. कार्यक्रम में कितने लोगों की सहभागिता हुई है. इन सब के आधार पर कमेटी के सदस्य कॉलोनी और व्यापार मंडलों का चयन करेंगे.