राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हर घर तिरंगा अभियान को भाजपा विधायक ने दी प्रतियोगिता की शक्ल, जीत पर विधायक कोष से देंगे पुरस्कार...

सांगानेर से भाजपा विधायक डॉ अशोक लाहोटी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है. ये प्रतियोगिता तिरंगा फहराने को लेकर ही है. इसमें सांगानेर क्षेत्र की कॉलोनी, व्यापार मंडल भाग लेंगे. सर्वश्रेष्ठ ध्वाजारोहण करने वाले विजेताओं के क्षेत्र में विधायक कोष से विकास कार्य करवाए (Development works in reward of Tiranga competition) जाएंगे.

Development works in reward of Tiranga competition
हर घर तिरंगा अभियान को भाजपा विधायक ने दी प्रतियोगिता की शक्ल, जीत पर विधायक कोष से विकास कार्यों का देंगे पुरस्कार...

By

Published : Aug 11, 2022, 3:31 PM IST

जयपुर. आजादी के 75 वर्ष पर भाजपा हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इसमें राजस्थान में 50 लाख तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने इस तिरंगा अभियान को प्रतियोगिता की शक्ल देकर अपने क्षेत्र के लोगों और व्यापार मंडलों को जोड़ा (Har Ghar Tiranga competition in Jaipur) है. लाहोटी के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ ध्वजारोहण करने वाले विजेताओं के क्षेत्र में पुरस्कार के रुप में 4.41 करोड़ के विकास कार्य करवाए जाएंगे. यह राशि विधायक कोष से ही खर्च होगी.

इस तरह होगा चयन: सांगानेर से भाजपा विधायक डॉ अशोक लाहोटी ने बताया कि हर घर तिरंगा प्रतियोगिता के तहत सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड की एक कॉलोनी और व्यापार मंडल को सर्वश्रेष्ठ ध्वजारोहण करने पर 11-11 लाख के विकास कार्यों के इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा. लाहोटी के अनुसार पुरस्कारों के चयन की घोषणा भी गणमान्य लोगों की एक कमेटी ही करेगी. इस कमेटी में जो प्रविष्टियां आएगी उसमें से किस-किस कॉलोनी के सभी घरों पर झंडे लगाए गए हैं और सार्वजनिक कार्यक्रम में बेहतर सजावट का काम हुआ है. कार्यक्रम में कितने लोगों की सहभागिता हुई है. इन सब के आधार पर कमेटी के सदस्य कॉलोनी और व्यापार मंडलों का चयन करेंगे.

अशोक लाहोटी की हर घर तिरंगा प्रतियोगिता में क्या मिलेगा विजेता को...

पढ़ें:भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान में भगवान राम के नाम पर निकाली जाएंगी प्रभात फेरियां, 50 लाख तिरंगा लगाने का लक्ष्य...

भेजना होगा फोटो और वीडियो:लाहोटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत एक वेबसाइट भी बनाई गई है जिसमें हर वार्ड की कॉलोनी विकास समिति, व्यापार मंडलों में हर घर तिरंगा अभियान के फोटो या वीडियो भेजने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा. जिसके माध्यम से लोग तिरंगा अभियान कार्यक्रम के फोटो और वीडियो भेज कर अपने वार्ड और कॉलोनी को 11-11 लाख के विकास कार्यों से पुरस्कृत करवाने में सहभागी बन सकेंगे.

पढ़ें:पीएम मोदी ने लोगों से 13-15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की

विधायक कोष विकास कार्यों के लिए ही होता है समर्पित: विधायक कोष की राशि क्षेत्र के विकास कार्यों में ही खर्च होती है. इस निधि का उपयोग विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के जरूरत के मुताबिक विकास कार्यों में खर्च करता है. सांगानेर विधायक भी इस राशि का उपयोग क्षेत्र के विकास कार्यों में ही करेंगे, लेकिन विकास कार्य उस क्षेत्र में कराए जाएंगे जो प्रतियोगिता में सबसे बेहतर तिरंगा और ध्वजारोहण करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details