राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट का जन्मदिन आज, खोले के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर की दिन की शुरुआत

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) का आज जन्मदिन है. आज पायलट ने अपने दिन की शुरुआत खोले के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करके की.

Sachin Pilot Birthday, Sachin Pilot news
खोले के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर की दिन की शुरुआत

By

Published : Sep 7, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 11:54 AM IST

जयपुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) का आज जन्मदिन है. पायलट आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं, सचिन पायलट के आवास के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि 11:00 बजे के बाद सचिन पायलट अपने समर्थकों से मिलेंगे. वहीं, समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पायलट के सरकारी निवास के बाहर दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई है. पायलट ने आज सुबह अपने जन्मदिन पर खोले के हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की.

पढ़ें- पायलट के जन्मदिन पर लग रहे अशोक के पेड़, शक्ति प्रदर्शन के बीच ये कैसा संकेत ?

वहीं, राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमा रेगिस्तानी राज्य में उनके जन्मदिन के अवसर पर कुल 10 लाख पौधे लगाकर अपनी ताकत दिखाने में जुटा है. बता दें कि आज सचिन का 44वां जन्मदिन है.

पूजा-अर्चना कर की दिन की शुरुआत

इसी बीच बारां जिले में लगाया गया एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि सीएम अशोक गहलोत खेमे के कई दिग्गज पायलट को जन्मदिन की बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें मंत्री प्रमोद जैन भाया, विधायक पनचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया समेत अन्य शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जिले में यह पोस्टर किसने लगाया.

पायलट का जन्मदिन ताकत के बड़े प्रदर्शन के रूप में मनाया जा रहा है, क्योंकि उनके समर्थकों ने इस बार दो दिन पौधे लगाने की घोषणा की है. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 5,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मंगलवार यानी आज राज्य में 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे. पायलट का जन्मदिन मनाने के लिए मंगलवार को रक्तदान सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें- सचिन पायलट के जन्मदिन पर रिकॉर्ड पौधरोपण कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे समर्थक, 200 विधानसभा क्षेत्रों में लगाएंगे 10 लाख पौधे

वहीं, सचिन पायलट (Sachin Pilot) के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने बधाई दी है.

पायलट ने की पूजा-अर्चना

दरअसल, पायलट खेमे ने 'मेरे सपनों का राजस्थान' शीर्षक से एक वीडियो भी लॉन्च किया है, जो राज्य में सबसे ज्यादा चर्चित विषय है. पायलट खेमा इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहा है. 57 सेकंड के इस वीडियो में विकसित राजस्थान को दिखाया गया है और इसे पायलट के सपने से जोड़ा गया है.

Last Updated : Sep 7, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details