जयपुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) का आज जन्मदिन है. पायलट आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं, सचिन पायलट के आवास के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि 11:00 बजे के बाद सचिन पायलट अपने समर्थकों से मिलेंगे. वहीं, समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पायलट के सरकारी निवास के बाहर दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई है. पायलट ने आज सुबह अपने जन्मदिन पर खोले के हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की.
पढ़ें- पायलट के जन्मदिन पर लग रहे अशोक के पेड़, शक्ति प्रदर्शन के बीच ये कैसा संकेत ?
वहीं, राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमा रेगिस्तानी राज्य में उनके जन्मदिन के अवसर पर कुल 10 लाख पौधे लगाकर अपनी ताकत दिखाने में जुटा है. बता दें कि आज सचिन का 44वां जन्मदिन है.
इसी बीच बारां जिले में लगाया गया एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि सीएम अशोक गहलोत खेमे के कई दिग्गज पायलट को जन्मदिन की बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें मंत्री प्रमोद जैन भाया, विधायक पनचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया समेत अन्य शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जिले में यह पोस्टर किसने लगाया.