जयपुर. 12वीं पंचवर्षीय योजना में कौशल मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए स्कूली शिक्षा में व्यावसायिक शिक्षा को लागू किया गया (Rajasthan Skill development Trainers ). राजस्थान में सत्र 2014-15 से सत्र 2021-22 तक अनुमोदित 1088 विद्यालय और इस सत्र 2022-23 में नए अनुमोदित 780 राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित और हुनरमंद बनाने की योजना चल रही है. व्यावसायिक शिक्षा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अंतर्गत 2021 से 2030 के बीच राज्य के सभी माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा को मुख्यधारा की शिक्षा के साथ एकीकृत करने की योजना है.
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों को स्किल डवलपमेंट का प्रशिक्षण देने के लिए सरकार से एजेंसियों के माध्यम से करीब 2500 व्यावसायिक प्रशिक्षकों की नियुक्ति की थी. ये प्रशिक्षक स्टूडेंट्स को विभिन्न एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, टेलीकॉम, आईटी, ब्यूटी वेलनेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर जैसे प्रशिक्षण प्रदान कर रहे थे. लेकिन केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत कार्यरत इन प्रशिक्षकों के समक्ष अब रोजगार को लेकर समस्या खड़ी हो गई है. जिसका कारण सरकार की ओर से नियुक्ति नियमों में हुए बदलाव को बताया जा रहा है.
पढ़ें-स्किल यूनिवर्सिटी में अटका ट्रेनिंग प्रोग्राम, दो साल से बिना स्थायी कुलपति के हो रहा है काम