राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्रिपरिषद की बैठक में भिड़े गहलोत के मंत्री, देख लेने की दी धमकी...कलेक्टर पर भड़के खाचरियावास - ruckus between dotasara and shanti dhariwal

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसकी वजह से गहलोत सरकार के दो मंत्री आपस में भिड़ पड़े तो एक मंत्री ने अधिकारियों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप जड़ा. मामला इतना बढ़ा कि बैठक खत्म होने के बाद तक मंत्री अपनी नताजागी एक दूसरे से तीखी नोकझोंक के साथ दिखाते रहे. दोनों में तीखी नोकझोंक और तकरार हुई और दोनों ने एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी दे डाली.

PCC Chief Govind Singh Dotasara
मंत्रिपरिषद की बैठक में भिड़े गहलोत के मंत्री

By

Published : Jun 3, 2021, 7:30 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 12:10 PM IST

जयपुर. बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शाम 6 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में पहले तो 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने पर चर्चा हुई और सहमति बन गई, लेकिन इसी बीच वैक्सीन बर्बादी को लेकर सरकार पर लग रहे आरोपों पर चर्चा शुरू हुई. सभी मंत्रियों ने अपनी-अपनी राय देना शुरू किया.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा

बैठक के मुख्य एजेंडे पर चर्चा के बाद राजनीतिक चर्चा के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीच में टोक दिया. जिस पर दोनों मंत्रियों के बीच बात बिगड़ गई. डोटासरा ने बैठक में बताया कि कांग्रेस ने आज नि:शुल्क वैक्सीनेशन की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चालाया था. अब हर जिले में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे. इस अभियान को ग्राउंड पर भी उतारने की जरूरत है.

पढ़ें :बड़ा फैसला : राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द...शिक्षा राज्य मंत्री ने की घोषणा

डोटासरा के इतना कहते ही धारीवाल ने डोटासरा से कह दिया कि इसकी क्या जरूरत है. मंत्रियों का काम ज्ञापन देने का थोड़े ही है. डोटासरा ने इस पर आपत्ति जताई तो धारीवाल भी अड़ गए और कहा कि मैं अपनी बात रखूंगा. इस पर दोनों में खूबी बहस हुई. बात तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गई. साथी मंत्रियों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत किया.

डोटासरा ने सीएम से कहा- कार्रवाई करो...

डोटासरा ने सीएम से भी शिकायती लहजे में कहा कि आपके सामने धारीवाल जी कैसा बर्ताव कर रहे हैं, कार्रवाई कीजिए. पार्टी संगठन के मुद्दे पर अध्यक्ष को बोलने तक नहीं दिया गया. डोटासरा बैठक से जाने को तैयार हो गए, लेकिन सीएम ने उन्हें शांत करवाते हुए अपनी बात पूरी करने को कहा. इसके बावजूद दोनों के बीच विवाद शांत नहीं हुआ. धारीवाल ने डोटासरा से यहां तक कह दिया कि जो बिगाड़ना है वह बिगाड़ लेना, ऐसे बहुत अध्यक्ष देखे हैं. धारीवाल डोटासरा से बोले- मैं आपके आदेश मानने को बाध्य नहीं. वहीं, डोटासरा ने कहा कि जयपुर प्रभारी के नाते एक मीटिंग तक नहीं ली, सोनिया गांधी को रिपोर्ट दूंगा.

जब तक पार्टी अध्यक्ष हूं, मेरी बात माननी पड़ेगी...

जब तक पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं, आदेश तो मानने ही पड़ेंगे. अभी तक पार्टी में जैसा मैं आदेश दूंगा, वह सबको मानना ही पड़ेगा. धारीवाल और डोटासरा पहले कैबिनेट की बैठक मेें भिड़े, इसके बाद बैठक खत्म होने के बाद बाहर आकर भी रूके नहीं. दोनों में हुई इस तकरार को दूसरे मंत्रियों ने बीच-बचाव कर रोका. मंत्रियों के बीच कहासुनी यहां तक पहुंच गई कि दोनों ने एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी दे डाली.

खाचरियावास ने जयपुर जिला कलेक्टर को लेकर जताई नाराजगी...

उधर मंत्रिपरिषद की बैठक में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर कलेक्टर को लेकर नाराजगी जताई. खाचरियावास ने कहा कि जयपुर जिला कलेक्टर कोविड के दौर में निष्क्रिय रहे. कोरोना काल में अपने चैंबर से बाहर तक नहीं निकले. हम उनको फोन करते हैं तो वह हमारा फोन भी नहीं उठाते और न ही वापस पलट कर कोई जवाब देते हैं.

दरअसल, वैक्सीन बर्बादी को लेकर जब बैठक में चर्चा हो रही थी तो जयपुर में कई जगह पर आई शिकायतों को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर जिला कलेक्टर को फोन किया था, लेकिन उन्होंने परिवहन मंत्री का फोन नहीं उठाया. इसी बात की नाराजगी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंत्रिपरिषद की बैठक में दिखाए. इस दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने परिवहन मंत्री को कहा कि वैक्सीन को लेकर छपी खबर निराधार है.

राज्य में लॉकडाउन में बदल सकता है दुकानें खुलने का समय...

मंत्री परिषद की बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों ने लॉकडाउन के दौरान दुकानें खुलने के समय को बदलने की मांग रखी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में अनलॉक के दौरान जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, उनके समय में बदलाव करने के सुझाव कई मंत्रियों ने दिए हैं. मंत्रियों का कहना था कि जो दुकानें सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक खुलती हैं, उन्हें सुबह खोलने की वजह दिन में खोलने की अनुमति दी जाए. 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक दुकान खोलने की सुझाव आए हैं.

पढ़ें :फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए गहलोत सरकार ने बनाया सोशल मीडिया अकाउंट

बैठक में कई मंत्रियों ने कहा कि व्यापारी भी इस बात को लेकर मांग कर रहे हैं कि जो दुकान खोलने का समय है, उसमें बदलाव किया जाए. इस पर मुख्यमंत्री ने सभी के सुझाव को लेते हुए कहा कि वह इस पूरे मामले पर जल्द ही एक्सपर्ट की टीम के साथ पर चर्चा करेंगे और जो भी करने योग्य फैसला होगा, उस पर जल्दी निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 3, 2021, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details