जयपुर. कोविड-19 ने मानव जीवन के साथ उससे जुड़े संसाधनों को गहरा नुकसान पहुंचाया है. गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स भी इससे अछूती नहीं रही, लेकिन अब 24 फरवरी से देश दुनिया में हमारी सांस्कृतिक राजदूत के तौर पर पहचानी जाने वाली पैलेस ऑन व्हील्स एक बार फिर पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. घरेलू पर्यटकों को ध्यान में रखकर शाही ट्रेन के तीन दिन और 4 रात के19 टूर पैकेज तैयार किए गए हैं.
बता दें कि ईटीवी भारत की ओर से 2 महीने पहले ही इसके संकेत दे दिए गए थे. पैलेस ऑन व्हील्स की आरटीडीसी वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत भी कर दी गई है. पहले की बुकिंग कैंसिल नहीं की जाएगी, आगे वाले बुकिंग पर चली जाएगी. कह सकते हैं कि पैलेस ऑन व्हील्स में आने वाले 3 महीनों में विदेशी पर्यटक नहीं मिलेंगे.
पढ़ें-जालोर: तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी, करंट लगने से 8 की मौत
भारतीय पर्यटकों के लिए पैलेस ऑन व्हील्स को चलाया जा रहा है. पैलेस ऑन व्हील्स में आरटीडीसी ने 30 प्रतिशत तक किराए में भी कमी की है. जिससे भारतीय पर्यटक शाही ट्रेन का लुफ्त भी उठा सकते हैं. पिछले 38 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पैलेस ऑन व्हील्स पूरे 1 सत्र के लिए नहीं चल पाई है. अब आरटीडीसी की ओर से फरवरी से पहले ट्रेन को दोबारा से शुरू करने की तैयारी कर ली गई है.