राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स 24 फरवरी से घरेलू पर्यटकों के लिए शुरू...

कोविड-19 ने मानव जीवन के साथ उससे जुड़े संसाधनों को भी गहरा नुकसान पहुंचाया है. गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स भी इससे अछूती नहीं रही, लेकिन अब 24 फरवरी से देश दुनिया में हमारी सांस्कृतिक राजदूत के तौर पर पहचानी जाने वाली पैलेस ऑन व्हील्स एक बार फिर पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.

पैलेस ऑन व्हील्स 24 फरवरी से शुरू, Palace on Wheels starts 24 February
पैलेस ऑन व्हील्स 24 फरवरी से शुरू

By

Published : Jan 17, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 11:40 AM IST

जयपुर. कोविड-19 ने मानव जीवन के साथ उससे जुड़े संसाधनों को गहरा नुकसान पहुंचाया है. गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स भी इससे अछूती नहीं रही, लेकिन अब 24 फरवरी से देश दुनिया में हमारी सांस्कृतिक राजदूत के तौर पर पहचानी जाने वाली पैलेस ऑन व्हील्स एक बार फिर पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. घरेलू पर्यटकों को ध्यान में रखकर शाही ट्रेन के तीन दिन और 4 रात के19 टूर पैकेज तैयार किए गए हैं.

बता दें कि ईटीवी भारत की ओर से 2 महीने पहले ही इसके संकेत दे दिए गए थे. पैलेस ऑन व्हील्स की आरटीडीसी वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत भी कर दी गई है. पहले की बुकिंग कैंसिल नहीं की जाएगी, आगे वाले बुकिंग पर चली जाएगी. कह सकते हैं कि पैलेस ऑन व्हील्स में आने वाले 3 महीनों में विदेशी पर्यटक नहीं मिलेंगे.

पढ़ें-जालोर: तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी, करंट लगने से 8 की मौत

भारतीय पर्यटकों के लिए पैलेस ऑन व्हील्स को चलाया जा रहा है. पैलेस ऑन व्हील्स में आरटीडीसी ने 30 प्रतिशत तक किराए में भी कमी की है. जिससे भारतीय पर्यटक शाही ट्रेन का लुफ्त भी उठा सकते हैं. पिछले 38 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पैलेस ऑन व्हील्स पूरे 1 सत्र के लिए नहीं चल पाई है. अब आरटीडीसी की ओर से फरवरी से पहले ट्रेन को दोबारा से शुरू करने की तैयारी कर ली गई है.

इसमें 3 दिन 4 रात के लिए स्पेशल बुकिंग की जा रही है. इसके लिए आरटीडीसी ने सभी तैयारियां पूरी की है. RTDC सीएमडी निकया गोहन का कहना है, कि कोविड-19 ऑफर पर पर्यटन पैलेस ऑन व्हील्स 3 दिन चार रातों के लिए पर्यटन भवन भ्रमण करवाया जाएगा. जिसमें दिल्ली से बुकिंग शुरू होकर जयपुर-उदयपुर-रणथंभौर-आगरा पर्यटन भ्रमण के लिए रखा गया है. 24 फरवरी को टूर शुरू होगा, जो कि मार्च में 3,10,17,24,31 तारीख तक रखा गया है.

पर्यटको पैलेस ऑन व्हील्स में 30 प्रतिशत तक की छूट पाकर भृमण कर सकते हैं. वहीं वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, कि ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है. वहीं पैलेस ऑन व्हील्स शुरू हो जाने से पर्यटन स्थलों पर स्थानीय पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए भी कई प्रकार के संसाधन बढ़ेंगे. स्थानीय पर्यटन से जुड़े लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

पढ़ें-लापरवाह डॉक्टर ने छीनी जिंदगीः 6 साल के इकलौते बेटे की इलाज के अभाव में मौत, वीडियो वायरल

पैलेस ऑन व्हील्स का रूट चार्ट

  • नई दिल्ली-आगरा-सवाई माधोपुर-जयपुर-नई दिल्ली
  • कुल तीन रात ट्यूर -10
  • नई दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-सवाई माधोपुर-आगरा-नई दिल्ली (4) रात
  • कुल चार रात टूर - 9
Last Updated : Jan 17, 2021, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details