जयपुर.जयपुर से दिल्ली जा रही एक बस ने यात्रियों की जान सख्ते में डाल दी. हद तो तब हो गई जब ड्राइवर ने गलता थाने के पास में स्पीड ब्रेकर पर बस को जोर से उछाल दिया. इस दौरान बस यात्री घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल, पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और बस को जब्त करने की कार्रवाई गलता पुलिस थाने की तरफ से पूरी की गई.
यह भी पढ़ें:नहर में नहाते समय 3 चरवाहे डूबे, 2 मौत...एक की तलाश जारी
बता दें, सिंधी कैंप से कोटपूतली डिपो एक बस 10:30 बजे रवाना हुई थी. इस दौरान बस का चालक इतना ज्यादा नशे में था कि उसको बार-बार यात्रियों ने बस रोकने को कहा, लेकिन उसने बस को नहीं रोका और गलता थाने के सामने स्पीड ब्रेकर पर चालक ने बस को इतना जोर से उछाला कि यात्रियों की जान सख्ते में आ गई. आखिरकार, यात्रियों ने जबरदस्त हंगामा किया, जिसके बाद में गलता थाने के पास ड्राइवर ने बस रोकी और यात्री बस से नीचे उतर गए. दूसरी बस इन यात्रियों को लेने के लिए पहुंची है, जिनके जरिए इन को दिल्ली रवाना किया जा रहा है.
बस में सवार यात्रियों का कहना है, हम लगातार बस ड्राइवर और बस कंडक्टर को यह समझा रहे थे कि आप लोगों ने नशा कर रखा है. लेकिन बस चालक हमारी सुनने का नाम नहीं ले रहा था. आखिरकार बस को उछाल ही दिया, जिसमें कई यात्री घायल हो गए. इन घायल यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है. यात्रियों का कहना है, हमने पुलिस को सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.