राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खबर का असर :  शहरी प्रशासन ने ली सड़कों की सुध, फिलहाल पैच वर्क से चलाया जा रहा काम

14 अगस्त को आई भीषण बारिश से बदहाल हुई सड़कों के हालात और आमजन को आ रही समस्या की खबर ईटीवी भारत पर प्रसारित होने के बाद, जेडीए और नगर निगम प्रशासन ने सड़कों की सुध ली है. फिलहाल बारिश का दौर जारी होने की वजह से ठंडी डामर से सड़कों की मरम्मत की जा रही है.

JDA ने ली सड़कों की सुध, rajasthan latest news
JDA ने ली सड़कों की सुध

By

Published : Aug 22, 2020, 9:07 AM IST

Updated : Aug 22, 2020, 11:10 AM IST

जयपुर.राजधानी में लगातार हो रही बारिश से इन दिनों जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. जगह-जगह पानी भरने से सड़कों के हालात भी खस्ता हो गए हैं. उधड़ती रोड ने सरकारी इंजीनियरिंग की भी पोल खोल दी है. तो वहीं अब ये क्षति ग्रस्त सड़कें हादसों को न्योता दे रही हैं. इस बारिश में सड़कों को लेकर सैकड़ों शिकायतें दर्ज हुई. हालांकि ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद अब हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में आने वाले गणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी बाजार, रामगढ़ मोड़ पर ठंडी डामर का इस्तेमाल कर सड़कों पर पैच वर्क किया जा रहा है. जबकि ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में मालवीय नगर, सी स्कीम के मालवीय मार्ग, युधिष्ठिर मार्ग पर भी मरम्मत का कार्य किया गया.

JDA ने ली सड़कों की सुध

उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बंद की घाटी में अवरुद्ध हुए मार्ग से मलबा हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया गया है. जबकि जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर बने जेपी फ़ाटक अंडरपास से भी पंपों के माध्यम से पानी को खाली करा कर, रास्ते की मरम्मत के साथ यातायात के लिए खोल दिया गया है. यहां बने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी बेहतर किया गया है.

यह भी पढ़ें :पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने CM गहलोत को लिखा पत्र, इंदिरा रसोई को लेकर किया कटाक्ष

बहरहाल, जेडीए और निगम हर साल 350 करोड़ रुपए सड़कों पर खर्च करता है. बावजूद इसके हर बारिश में शहर की सड़कें उखड़ जाती हैं. ऐसे में अब निगम और जेडीए प्रशासन इस विकट समस्या का समाधान खोजने में भी जुटा है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details