राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली में रोड सेफ्टी काउंसलिंग की मीटिंग, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास लेंगे हिस्सा

दिल्ली में केंद्र सरकार की ओर से रोड सेफ्टी काउंसलिंग की मीटिंग आयोजित की जा रही है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए सभी राज्यों के परिवहन मंत्री को बुलाया गया है, जिसमें राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी गए हैं. इस दौरान खाचरियावास राजस्थान सरकार किए गए कार्यों को मीटिंग में प्रस्तुत करेंगे.

जयपुर न्यूज, jaipur news
केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित की जा रही रोड सेफ्टी काउंसलिंग की मीटिंग

By

Published : Jan 16, 2020, 2:14 AM IST

जयपुर.केंद्र सरकार के द्वारा दिल्ली में रोड सेफ्टी काउंसलिंग की मीटिंग आयोजित की जा रही है, जिसमें राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी हिस्सा लेने के लिए जयपुर से दिल्ली पहुंच गए हैं.

बता दें कि सड़क सुरक्षा काउंसलिंग की मीटिंग दिल्ली में अशोका होटल में आयोजित की जा रही है , जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. रोड सेफ्टी काउंसलिंग की मीटिंग में राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी शामिल होंगे.

केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित की जा रही रोड सेफ्टी काउंसलिंग की मीटिंग

इस मीटिंग में टैक्स मामलों में केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकार तय करने और देश और प्रदेश में ट्रांसपोर्ट पॉलिसी लागू करने और देश भर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए योजना गत कार्यक्रम तय करने तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष कदम उठाने की नीतियों को लेकर सभी राज्य के परिवहन मंत्री एकत्रित हो रहे हैं.

पढ़ेंः भारत में छोटे उपक्रमों को डिजिटल बनाने पर एक अरब डॉलर का निवेश करेगी अमेजन

इस दौरान मीटिंग में सड़क सुरक्षा को लेकर अपने अपने सुझाव एवं कार्यक्रमों को सभी मंत्री एक दूसरे से साझा भी करेंगे, इस दौरान परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा लागू किए गए नो व्हीकल डे और पूरे प्रदेश में 10 हजार पंचायतों में बनाए जाने वाले 5 लाख सड़क सुरक्षा अग्रदूत के जरिए रोड पर सुरक्षा और राजस्थान में किए जाने वाले कार्यों को मीटिंग में प्रस्तुत भी करेंगे. इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भी परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपनी बात भी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details