राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: तारों पर झूली निगम की लापरवाही...क्षेत्रीय लोगों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टली - Lightning pole fell Jaipur

पौंड्रिक उद्यान के पास बुधवार को रोड लाइट का पिलर तारों पर झूल गया. क्षेत्रीय लोगों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई. लेकिन इस घटनाक्रम के बाद निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ गई.

Lightning pole fell Jaipur, बिजली पोल गिरा जयपुर
तारों पर झूला पिलर

By

Published : Jul 22, 2020, 6:05 PM IST

जयपुर. राजधानी के परकोटा क्षेत्र में पौंड्रिक उद्यान के नजदीक बुधवार को रोड लाइट का पिलर तारों पर झूल गया. गनीमत रही की पिलर रोड पर नहीं गिरा. अन्यथा दुर्घटना होने की भी संभावना थी. मामले में क्षेत्रीय लोगों की सूझ बूझ से दुर्घटना तो टल गई, लेकिन इस घटनाक्रम में निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई.

तारों पर झूला पिलर

बारिश के दिनों में लापरवाही कई दुर्घटनाओं को न्योता देती है. ताजा मामला नगर निगम की विद्युत शाखा की ओर से लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाइट से जुड़ा हुआ है. जिसका पिलर आज तारों पर झूलता हुआ दिखाई दिया.

दरअसल, बीते 1 महीने से पौंड्रिक उद्यान के नजदीक क्षेत्रीय दुकानदार और स्थानीय लोगों ने इस पिलर को लेकर कई बार निगम प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई. बावजूद इसके निगम प्रशासन की ओर से सुध नहीं ली गई. नतीजन बुधवार को निगम की ही लापरवाही तारों पर झूलती दिखीं. गनीमत ये रही की तारों की वजह से स्ट्रीट लाइट का पिलर मुख्य मार्ग पर नहीं गिरा. अन्यथा यहां से गुजरने वाले वाहन चालक और राहगीर चोटिल हो सकते थे.

पढ़ें-जयपुर: दूदू में विद्युत विभाग ने 74 लाख की बिजली चोरी पकड़ी

क्षेत्रीय दुकानदारों ने सूझबूझ दिखाते हुए इस पिलर को बांधे रखा और निगम प्रशासन को फोन किया. जिसके बाद निगम प्रशासन की आंखें खुली और पिलर को हटाया गया. वहीं, ब्रह्मपुरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष की माने तो बाजार में ऐसे एक दो नहीं बल्कि कई स्ट्रीट लाइट पिलर जर्जर अवस्था में है. इस संबंध में निगम प्रशासन को कई बार लिखित में शिकायत की जा चुकी है. लेकिन शायद निगम प्रशासन किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है.

बहरहाल, स्थानीय लोगों की सूचना पर निगम प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पिलर को तो हटा दिया. लेकिन इस बाजार में अभी भी कई पिलर धराशाई होने की कगार पर हैं. जिस पर निगम प्रशासन कब तक सुध लेता है, ये देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details