जयपुर. राजधानी के परकोटा क्षेत्र में पौंड्रिक उद्यान के नजदीक बुधवार को रोड लाइट का पिलर तारों पर झूल गया. गनीमत रही की पिलर रोड पर नहीं गिरा. अन्यथा दुर्घटना होने की भी संभावना थी. मामले में क्षेत्रीय लोगों की सूझ बूझ से दुर्घटना तो टल गई, लेकिन इस घटनाक्रम में निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई.
बारिश के दिनों में लापरवाही कई दुर्घटनाओं को न्योता देती है. ताजा मामला नगर निगम की विद्युत शाखा की ओर से लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाइट से जुड़ा हुआ है. जिसका पिलर आज तारों पर झूलता हुआ दिखाई दिया.
दरअसल, बीते 1 महीने से पौंड्रिक उद्यान के नजदीक क्षेत्रीय दुकानदार और स्थानीय लोगों ने इस पिलर को लेकर कई बार निगम प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई. बावजूद इसके निगम प्रशासन की ओर से सुध नहीं ली गई. नतीजन बुधवार को निगम की ही लापरवाही तारों पर झूलती दिखीं. गनीमत ये रही की तारों की वजह से स्ट्रीट लाइट का पिलर मुख्य मार्ग पर नहीं गिरा. अन्यथा यहां से गुजरने वाले वाहन चालक और राहगीर चोटिल हो सकते थे.