जयपुर. राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग ने नागौर जिले में शिक्षिका के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला उठाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. मांग के समर्थन में सदन में मौजूद आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग के साथ ही नारायण बेनीवाल ने हाथ में कागज लेकर वेल में आकर विरोध जताने लगे. हालांकि, स्पीकर ने नाराज विधायकों को वापस वेल में भेज दिया.
दरअसल, आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग ने स्थगन के जरिए मामला उठाया और कहा कि जिले में एक शिक्षिका बस के इंतजार में खड़ी थी, लेकिन कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. यही नहीं उसे निर्वस्त्र करके छोड़ दिया. गर्ग ने अपनी लाइव लोकेशन भी भेजी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए.