राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षिका से दुर्व्यवहार मामले में RLP विधायकों ने वेल में आकर जताया विरोध

राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग ने नागौर जिले में शिक्षिका के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला उठाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. मांग के समर्थन में सदन में मौजूद आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग के साथ ही नारायण बेनीवाल ने हाथ में कागज लेकर वेल में आकर विरोध जताने लगे.

Rajasthan Legislative Assembly Proceedings, आरएलपी विधायक
RLP विधायकों ने सदन में जताया विरोध

By

Published : Mar 15, 2021, 3:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग ने नागौर जिले में शिक्षिका के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला उठाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. मांग के समर्थन में सदन में मौजूद आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग के साथ ही नारायण बेनीवाल ने हाथ में कागज लेकर वेल में आकर विरोध जताने लगे. हालांकि, स्पीकर ने नाराज विधायकों को वापस वेल में भेज दिया.

RLP विधायकों ने सदन में जताया विरोध

दरअसल, आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग ने स्थगन के जरिए मामला उठाया और कहा कि जिले में एक शिक्षिका बस के इंतजार में खड़ी थी, लेकिन कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. यही नहीं उसे निर्वस्त्र करके छोड़ दिया. गर्ग ने अपनी लाइव लोकेशन भी भेजी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए.

यह भी पढ़ेंःस्पीकर जोशी ने कहा- सदन में किस संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं, मदन दिलावर ने कहा- मैं एससी का विधायक हूं, इसलिए बोलने नहीं दिया जा रहा

पुखराज गर्ग जब सदन में अपनी बात कह रहे थे, तब नारायण बेनीवाल वेल में आ गए. उनके साथ पुखराज गर्ग भी वेल में आ गए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे. इस बीच सदन में कृषि अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हो गई और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ अपना संबोधन देने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details