राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस विभाग की प्रक्रियाधीन भर्तियों को लेकर समीक्षा बैठक, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द होगी निर्धारित - कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

जयपुर में शासन सचिवालय में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पुलिस विभाग में वर्तमान प्रक्रियाधीन भर्तियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में पुलिस हेड कांस्टेबल से पुलिस उपनिरीक्षक तक की नियमित विभागीय पदोन्नति किए जाने के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई. वहीं बुधवार को राजस्थान पुलिस के 2 हेड कांस्टेबल और 15 कांस्टेबलों के प्रमोशन भी किया गया.

पुलिस विभाग की बैठक, जयपुर न्यूज, Police department meeting
पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक

By

Published : Jul 30, 2020, 1:46 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में बुधवार को शासन सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस विभाग में वर्तमान प्रक्रियाधीन भर्तियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती और पदोन्नति बोर्ड गोविंद गुप्ता समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों के प्रमोशन भी किए गए.

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह रोहित कुमार सिंह के मुताबिक राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल से पुलिस उपनिरीक्षक तक की नियमित विभागीय पदोन्नति किए जाने के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई है. पदोन्नति मामलों में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने इस संबंध में जिलेवार समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर सात दिवस में अवगत कराने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही प्रत्येक माह की 7 तारीख को निर्धारित प्रपत्र में प्रगति रिपोर्ट से भी अवगत कराने के लिए कहा गया है. इस संबंध में गृह विभाग द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षक और रेंज महानिरीक्षक को भी निर्धारित प्रपत्र भेजकर सूचना प्रेषित करने के लिए लिखा गया है.

ये पढ़ें:14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती गोविंद गुप्ता ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल के 5 हजार 438 रिक्त पदों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के क्रम में लिखित परीक्षा की तारीख शीघ्र निर्धारित की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर भर्ती प्रक्रिया में लगभग 15 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय होने की संभावना है. अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने इस संबंध में प्रस्ताव शीघ्र गृह विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए हैं.

कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों के हुए प्रमोशन

राजस्थान पुलिस के 2 हेड कांस्टेबल और 15 कांस्टेबलों के प्रमोशन किए गए हैं. हेड कांस्टेबल को सहायक उप निरीक्षक बनाया गया है. कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल बनाया गया है. इन पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य किए जाने के फलस्वरुप पुरस्कार और पदोन्नति दी गई है.

ये पढ़ें:जयपुर: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की शंकर पुलिया की सफाई

हेड कांस्टेबल से सहायक उपनिरीक्षक पदोन्नति

  • पवन कुमार शर्मा हेड कांस्टेबल से सहायक उपनिरीक्षक पदोन्नत
  • उदय सिंह हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक पदोन्नत

कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पदोन्नति

  • नारायण लाल शर्मा
  • ख्यालीराम
  • राकेश
  • मुकेश कुमार
  • रामनिवास
  • हंसराज
  • अभय कुमार सिंह
  • कमलेश कुमार
  • राजेश कुमार
  • राकेश कुमार
  • राकेश कुमार मीणा
  • विजय सिंह
  • हेमंत कुमार शर्मा
  • अवनेश कुमार
  • दयाराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details