राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक में बोले मंत्री रघु शर्मा, कहा- हम जनता से किए वादे करेंगे पूरे

चिकित्सा विभाग में शुक्रवार को मैराथन बैठक के जरिए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने विभाग के कामकाज की समीक्षा की और बजट क्रियान्वयन और चिकित्सा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से फीडबैक भी लिया.

Minister Raghu Sharma took review meeting of medical department, jaipur news, जयपुर न्यूज
मंत्री रघु शर्मा ने ली चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 6, 2019, 10:58 PM IST

जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को मैराथन बैठक के जरिए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने विभाग के कामकाज की समीक्षा की और बजट क्रियान्वयन और चिकित्सा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से फीडबैक भी लिया.

मंत्री रघु शर्मा ने ली चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक

इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश को निरोगी बनाने का संकल्प लिया है और निरोगी राजस्थान योजना को लेकर सीएम ने एक बैठक भी ली थी. ऐसे में सीएम द्वारा दिए गए इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विभाग जुटा हुआ है. इसके अलावा जन घोषणा पत्र बजट घोषणा मुख्यमंत्री की सभा में की जाने वाली घोषणा और सीएम द्वारा दिए गए निर्देशों को लेकर चिकित्सा विभाग लगातार काम कर रहा है. चिकित्सा मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश की सरकार आम जनता को राइट टू हेल्थ कानून के माध्यम से चिकित्सा का अधिकार देने की तैयारी भी कर रही है. इन तमाम बिंदुओं को लेकर आज इस समीक्षा बैठक में चर्चा की गई है.

पढ़ेंःप्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति

जोधपुर में अत्याधुनिक लैबोरेट्री की स्थापना

इस दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मौसमी बीमारियों और संक्रमित रोग की रोकथाम और उन पर नियंत्रण लगाने के लिए एक विश्वस्तरीय लैबोरेट्री की स्थापना जोधपुर में की गई है, जहां विश्वस्तरीय जांच की सुविधा मरीजों को मिल सकेगी और इस लैबोरेट्री के माध्यम से संक्रमित रोगों की पहचान और उसके रोकथाम मैं मदद मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details