जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को मैराथन बैठक के जरिए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने विभाग के कामकाज की समीक्षा की और बजट क्रियान्वयन और चिकित्सा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से फीडबैक भी लिया.
इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश को निरोगी बनाने का संकल्प लिया है और निरोगी राजस्थान योजना को लेकर सीएम ने एक बैठक भी ली थी. ऐसे में सीएम द्वारा दिए गए इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विभाग जुटा हुआ है. इसके अलावा जन घोषणा पत्र बजट घोषणा मुख्यमंत्री की सभा में की जाने वाली घोषणा और सीएम द्वारा दिए गए निर्देशों को लेकर चिकित्सा विभाग लगातार काम कर रहा है. चिकित्सा मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश की सरकार आम जनता को राइट टू हेल्थ कानून के माध्यम से चिकित्सा का अधिकार देने की तैयारी भी कर रही है. इन तमाम बिंदुओं को लेकर आज इस समीक्षा बैठक में चर्चा की गई है.