जयपुर.राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं का परिणाम मंगलवार को स्टेट ओपन के निदेशक राष्ट्रदीप यादव ने बटन दबाकर जारी किया. परीक्षा में 78115 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिनमे से 34 हजार 821 उतीर्ण हुए थे.
स्टेट ओपन के 10वीं का परिणाम जारी...44.58 प्रतिशत रहा परिणाम
राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया. स्टेट ओपन के निदेशक राष्ट्रदीप यादव ने बटन दबाकर परिणाम जारी किया. इस बार भी महिलाओं का रिजल्ट पुरुष अभियर्थियों के मुकाबले 9.85 फीसदी ज्यादा रहा है.
मार्च-मई 2019 में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें ओवर ऑल 44.58 फीसदी परिणाम रहा है. हालांकि इस बार भी महिलाओं का रिजल्ट पुरुष अभियर्थियों के मुकाबले 9.85 फीसदी ज्यादा रहा है.
महिला अभियर्थियों का परिणाम 49.98 फीसदी रहा तो, वहीं पुरुष अभियर्थियों का परिणाम 40.13 फीसदी रहा. पुरुष वर्ग में त्रिभुवन शर्मा ने 500 में से 428 अंक प्राप्त कर टॉप किया, जिनको एकलव्य पुरुस्कार दिया जाएगा.
वहीं महिला वर्ग में मुस्कान अग्रवाल ने 500 में से कुल 425 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. उन्हे भी मीरा पुरुस्कार से नवाजा जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और निदेशक राष्ट्रदीप यादव ने टॉपर्स को फोन करके बधाई दी.