जयपुर. रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की बीते दिनों की गई पड़ताल में सामने आया था कि तकरीबन 450 से ज्यादा प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिनके पूरा होने की अवधि खत्म हो चुकी है. लेकिन इन प्रोजेक्ट की अवधि बढ़ाने के लिए ना तो संबंधित बिल्डर या डेवलपर ने अथॉरिटी में आवेदन किया और न ही इन प्रोजेक्ट का कंपलीशन सर्टिफिकेट पेश किया है.
इनमें से 350 को रेरा द्वारा नोटिस दिया गया था. हालांकि करीब 200 आवासीय प्रोजेक्ट द्वारा जवाब प्रेषित करने पर राहत देते हुए उनकी बुकिंग और बिक्री पर लगाई रोक को हटा दी थी. जबकि 150 की सुनवाई होनी बाकी है. वहीं अब कोरोना महामारी की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए, राजस्थान रेरा कार्यालय के न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की सुनवाई स्थगित करते हुए आगामी सुनवाई की तिथि तय की गई है.