जयपुर. ऐसे सर्किल ऑफीसर जिनके काम में किसी भी तरह की कमी पाई जाएगी, उनकी समीक्षा पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों की ओर से की जाएगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में तमाम रेंज स्तर पर महत्वपूर्ण बैठक करके रेंज आईजी और जिला एसपी को तमाम सीओ से एक फॉर्मेट भर पुलिस मुख्यालय भेजने के लिए कहा. जिसके बाद तमाम जिला एसपी के मार्फत सीओ के फॉर्मेट पुलिस मुख्यालय को प्राप्त हुए हैं.
एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि देश के तमाम सर्किल ऑफिसर से पुलिस मुख्यालय ने एक फॉर्मेट भरवाया है. जिसमें 3 महीनों से अधिक पेंडिंग प्रकरण की जानकारी, 1 वर्ष से अधिक समय से पेंडिंग चल रहे इन्वेस्टिगेशन की जानकारी और संगीन अपराधों में की गई कार्रवाई व अपराधियों के विरुद्ध लिए गए एक्शन आदि को लेकर जानकारी मांगी गई है.