राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Reet Exam Paper Leak Row: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष पर बरसी भाजपा, बोली-संवैधानिक पद पर रहकर कांग्रेस कार्यकर्ता की बोली बोल रहे जारोली

रीट पेपर लीक मामला (Reet Exam Paper Leak Row) सियासी रंग ले चुका है. सोमवार 4 अक्टूबर को RBSE अध्यक्ष डीपी जारोली की तीखी टिप्पणी पर अब भाजपा (BJP) ने जुबानी हमला बोला. भाजपा(BJP) दिग्गजों ने जारोली के बयान को संवैधानिक पद की गरिमा के विपरीत बताया.

Reet Exam Paper Leak Row
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष पर बरसी भाजपा

By

Published : Oct 5, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 2:29 PM IST

जयपुर:रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले (Reet Exam Paper Leak Row) पर मचा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली के बयान ने सियासी रंग दिखाना शुरू कर दिया है. भाजपा (BJP) नेताओं ने जारोली के बयान को संवैधानिक पद की गरिमा के विपरीत बताते हुए यह तक कह दिया की जारोली (DP Jaroli) कांग्रेस कार्यकर्ता की बोली बोल रहे हैं.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष पर बरसी भाजपा

इस मामले में जारोली को बर्खास्त (Dismiss) करने की भी मांग की गई है.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी समेत RBSE अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला.

ये भी पढ़ें-अफसर की सियासत 'लीक' : REET परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ डीपी जारोली भूले मर्यादा..पेपर लीक पर दावों के साथ कर गए तीखी सियासी टिप्पणियां..PM मोदी को भी नहीं बख्शा

जारोली राजनीति में आकर करे दो-दो हाथ,एसीबी से कराए जांच- कटारिया
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (GulabChand Kataria) ने जारोली को राजनीति में आने की चुनौती दी. उन्होंने कहा- वैधानिक पद पर स्थापित जारोली जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं या तो वह पद छोड़कर राजनीति में आकर दो-दो हाथ कर लें वरना इस प्रकार की बोली ना बोलें. कटारिया ने कहा की पेपर लीक और अनियमितता के मामले में खुद हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है.

SOG ने भजन करने के लिए नहीं की गिरफ्तारी

कटारिया ने एसओजी की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए तंज कसा. कहा कि एसओजी (SOG) ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. तो वह क्या भजन करने के लिए गिरफ्तार किए गए हैं. कटारिया के अनुसार रीट परीक्षा का पेपर लीक (Reet Paper Leak Row) हुआ है और जरूरी है कि इस मामले में वाद-विवाद करने के बजाय इसकी जांच करा लें तो बेहतर हो. क्योंकि जांच होगी तभी बच्चों को न्याय मिल सकेगा.

कांग्रेस कार्यकर्ता की भाषा बोल रहे जारोली, नहीं यह संवैधानिक पद के लायक -रामलाल

वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने भी इस मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली पर निशाना साधते हुए कहा कि वह संवैधानिक पद पर बैठने की गरिमा के लायक व्यक्ति नहीं है. वो जिस प्रकार की भाषा वो बोल रहे हैं वो किसी राजनीतिक दल या कांग्रेस के कार्यकर्ता की भाषा है. रामलाल शर्मा ने कहा कि जारोली को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लेना चाहिए. प्रदेश का नौजवान जानता है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के होने वाली परीक्षाओं के क्या हाल है. बोर्ड अध्यक्ष निष्पक्ष परीक्षा कराने में पूर्ण रूप से असफल साबित हुए है.

ये भी पढ़ें-डोटासरा का जुबानी हमला, कहा- PM मोदी के नेतृत्व में देश में हिटलरशाही वापस लौट रही है

जारोली को तुरंत बर्खास्त करे सरकार- देवनानी

भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने प्रदेश सरकार से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष पद से डॉ डीपी जारोली को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है. देवनानी ने कहा की जारोली के कार्यकाल का परिणाम शून्य रहा है. उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष का पद संवैधानिक पद होता है लेकिन उस पर रहने वाले व्यक्ति की ओर से राजनीतिक टिप्पणी करना अमर्यादित है. देवनानी ने कहा केवल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को खुश रखने के लिए जारोली ने इस प्रकार की बयानबाजी की है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details