जयपुर.राजस्थान में कोरोना को लेकर सुखद खबर है. जून के अंतिम सप्ताह तक कोरोना के आंकड़ों में भारी गिरावट देखने को मिली है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों (Corona Recovery Rate) की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
मार्च महीने के बाद प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 in Rajasthan) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दिखी. रोजाना कोविड-19 संक्रमण के मामले 18 हजार तक पहुंच गए थे. जिसके बाद रिकवरी रेट प्रतिशत गिरकर तकरीबन 80% के करीब पहुंच गई. वहीं 2 लाख एक्टिव केस (Active cases in Rajasthan) दर्ज किए गए थे.
3 महीने में प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण फैला. मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़े लेकिन जून के अंतिम सप्ताह तक आंकड़ों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
राजस्थान में मार्च महीने से कोविड-19 संक्रमण के केस में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोरोना की दूसरी लहर में अस्पतालों में इलाज से जुड़े संसाधनों की कमी पड़ने लगी. खासकर ऑक्सीजन की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ी. बीते 3 महीने में करीब 6 लाख नए कोरोना मरीज देखने को मिले.
- मार्च से लेकर जून महीने में सबसे ज्यादा बढ़े संक्रमण के मामले
- बीते 3 महीने में 631512 नए संक्रमण के मामले किए गए दर्ज
- इस दौरान मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली
- बीते 3 माह में 6123 मरीजों ने कोविड-19 संक्रमण से तोड़ा दम
- कोरोना रिकवरी रेट गिरकर पहुंच गई थी 80%
- बीते 3 माह में सबसे ज्यादा संक्रमण और मौत के मामले किए गए दर्ज
- एक्टिव केस की संख्या तकरीबन 2 लाख के करीब पहुंची