राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुस्लिम विधायक ने संतों और महंतों को बांटे राशन किट - jaipur news

जयपुर में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक ने शुक्रवार को सभी जरूरतमंद संतों और महंतों को 300 राशन किट बांटे.

Ration kits distributed to saints, महंतों को बांटे गए राशन किट
संतो और महंतों को बांटे गए राशन किट

By

Published : May 30, 2020, 12:01 AM IST

जयपुर. बीते दो महीने से देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में राजधानी जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है, इसके असर को झेल रही है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर शहर के सभी धर्मस्थल को बंद रखा गया है.

कोरोना काल में संत परेशान

ऐसे में पूजा अर्चना करने वाले पंडित, संत और महंतों पर भी इसका काफी असर पड़ा है. इसी कड़ी में जहां राज्य सरकार एक ओर हर जरूरतमंद को राहत के तौर पर राशन पहुंचाने का काम कर रही है, तो दूसरी ओर मंदिरों में पूजा-पाठ करने वाले संत महात्माओं को राशन की कोई कमी न आए, इसके लिए संतो-महंतों को राशन किट वितरित किए जाने का काम शुरू किया गया है.

पढ़ें-3 बीमारियों के बावजूद आरती विजयवर्गीय ने POSITIVE सोच से CORONA को हराया

किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक अमीन कागजी ने शुक्रवार को सभी जरूरतमंद संतों और महंतों को 300 राशन किट बांटे. इस दौरान कागजी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते सभी लोग परेशान हैं. परकोटे के लोगों की मांग थी कि संत महात्मा परेशान हैं, जो मंदिर में सेवा कर रहे हैं.

पढ़ें-वसुंधरा-दुष्यंत लापता पोस्टर सियासत: कांग्रेस ने घेरा तो वसुंधरा के समर्थन में उतरे कटारिया

ऐसे में किशनपोल विधानसभा में जितने भी मंदिर, गुरुद्वारे और मस्जिद हैं. उनमें संत महात्माओं की आज्ञा लेकर यह राशन सामग्री वितरीत की गई. कागजी ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में संत महात्माओं की पूजा-पाठ की आवश्यकता हर किसी को है. ऐसे में यह राशन सामगी सभी मंदिरों को प्रदान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details