जयपुर.सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम मनाया गया है. रैपिड एक्शन फोर्स ने गोद लिए गए गांवं में जाकर सिविक एक्शन प्रोग्राम मनाया है. जयपुर के सालग्रामपुरा, चाकसू समेत अनेक गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के तहत ग्राम ढाहर, सालग्रामपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण किया गया है. इस वर्ष मानसून सत्र में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया गया है, ताकि प्रकृति के सौंदर्यकरण के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके.
यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर नए प्रस्ताव की तैयारी
इस मौके पर सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट सुरेश सिंह पायल ने ग्रामवासियों को विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. कमांडेंट ने लोगों को पौधारोपण, जल संरक्षण, साफ-सफाई, कोविड-19, प्रौढ़ शिक्षा और युवाओं को रोजगार के बारे में संदेश दिया. कमांडेंट लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने सब से अपील करते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और उन पौधों की सार संभाल की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, ताकि पौधे बड़े होकर हरियाली कर सके, जिससे हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा, और हमें शुद्ध वातावरण मिलेगा.