राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैक्सिनेशन के लिए विधायक कोष से ली 3 करोड़ की राशि विकास कार्यों के लिए वापस रिलीज करे सरकार: रामलाल शर्मा

भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार की ओर से विधायक निधि से लिए गए तीन करोड़ की राशि विकास कार्यों के लिए वापस करने की मांग की.

फ्री कोरोना वैक्सीनेशन, विधायक कोष से तीन करोड़,  भाजपा विधायक रामलाल शर्मा न्यूज , free corona vaccination,  3 crore from MLA fund, BJP MLA Ramlal Sharma News
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने विधायक निधि वापस देने की मांग की

By

Published : Jun 8, 2021, 3:02 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन फ्री करने के ऐलान के बाद अब भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से वैक्सीनेशन के नाम पर विधायक कोष से लिए ली गई 3 करोड़ रुपयों की राशि विकास कार्यों के लिए वापस रिलीज करने की मांग की है.

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने विधायक निधि वापस देने की मांग की

पढ़ें:नि:शुल्क टीकाकरण पर बाेले पायलट, केंद्र को मानना पड़ा कांग्रेस का सुझाव

रामपाल शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओऱ से युवाओं के लिए संपूर्ण देश में निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने पर आभार जताया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने संपूर्ण देश के अंदर 18 से 45 साल तक के युवाओं के लिए सम्पूर्ण देश मे नि:शुल्क वेक्सीनेशन करवाने का निर्णय किया है और हम सब भारतवासी प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हैं लेकिन साथ में राजस्थान सरकार की भी कुछ जिम्मेदारिया बाकी है. राजस्थान सरकार ने विधायक कोष से 3 करोड़ रुपये प्रत्येक विधायक से वैक्सीनेशन के नाम पर लिए गए.

रामपाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि मैं चाहूंगा कि राजस्थान सरकार जल्द ही वैक्सीनेशन के नाम पर लिए गए तीन करोड़ रुपयों की राशि विधायक कोष में विकास कार्यों के नाम पर वापस रिलीज करें और मुख्यमंत्री यह भी बताएं कि आपने वैक्सीनेशन के नाम पर किसी व्यक्ति, संस्थाओं या उद्योगों से जो राशि आपने इकट्ठी की है, क्या उस राशि का उपयोग आप अन्य मद में करेंगे या वह राशि आप वापस लौटाने का काम करेंगे. राजस्थान की जनता आपसे यह भी जानना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details