राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात के लिए रालसा ने दायर की याचिका - नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता

नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं प्राधिकरण की ओर से प्रकरण को अति आवश्यक प्रकृति का बताते हुए तत्काल सुनवाई की गुहार की गई है.

rajasthan high court,  jaipur news,  राजस्थान हाइकोर्ट खबर,  जयपुर में लॉकडाउन,  rajasthan news,  etvbharat news,  नाबालिग का गर्भपात
रालसा ने दायर की याचिका

By

Published : Apr 30, 2020, 8:54 PM IST

जयपुर.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात की अनुमति के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. प्राधिकरण की ओर से प्रकरण को अति आवश्यक प्रकृति का बताते हुए तत्काल सुनवाई की गुहार की है.

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को हाल ही में पाली से पत्र मिला था. जिसमें कहा गया कि पीड़िता ने पुलिस थाना रोहट में बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता की उम्र 17 साल है और उसके 20 सप्ताह का गर्भ है. वहीं पीड़िता ने उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए गर्भपात की इच्छा जताते हुए विधिक सहायता भी मांगी है.

पढ़ेंःकोरोना ने छीना पति, शव के सामने बदहवास पत्नी ने गाया 'तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती...'

प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने बताया कि प्राधिकरण लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की विधिक एवं सामाजिक सहायता उपलब्ध करवा रहा है. मामले की जानकारी मिलने के साथ ही हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. गौरतलब है कि 20 सप्ताह से ज्यादा का गर्भ होने पर अदालत की अनुमति से ही गर्भपात हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details