राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Republic Day 2022 : गणतंत्र दिवस पर शहीदों के घर पहुंचे कर्नल राज्यवर्धन सिंह, स्मृति पत्र देकर परिवारों का किया सम्मानित - शहीदों के घर पहुंचे कर्नल राज्यवर्धन सिंह

गणतंत्र दिवस के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore on Republic Day) ने लोकसभा क्षेत्र के 100 से अधिक शहीदों का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि जो देश अपने वीरों को याद रखता है, उसे कोई परास्त नहीं कर सकता.

Rajyavardhan Singh Rathore on Republic Day
गणतंत्र दिवस पर शहीदों के घर पहुंचे कर्नल राज्यवर्धन सिंह

By

Published : Jan 26, 2022, 10:20 PM IST

जयपुर. गणतंत्र दिवस पर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अनूठी पहल की. उन्होंने लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण के 100 से अधिक शहीदों का सम्मान (Rajyavardhan Singh Rathore on Republic Day) किया. कर्नल राज्यवर्धन हाल ही में सीडीएस बिपिन सिंह रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए झोटवाड़ा के कुलदीप सिंह राव के घर भी पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि देकर परिजनों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जो देश अपने वीरों को याद रखता है, उसे कोई परास्त नहीं कर सकता.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि :कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 6 शहीदों के घर पहुंचे. इस अवसर पर उनकी पत्नी मेजर गायत्री राठौड़ भी उनके साथ रही. अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने शहीदों के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को शहीद स्मृति पत्र, कम्बल भेंट किए और शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. इस दौरान शहीदों के परिजनों ने कर्नल राज्यवर्धन के इस कार्य को सराहा और कहा पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने इस प्रकार शहीद को सम्मान दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेजी ने शहीदों की अन्त्येष्टी उनके गृह जिले में करवाने की परम्परा शुरू कर शहीदों को सम्मान दिया. इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी भी सैनिकों के मान सम्मान के लिए अनेक प्रकार के कार्य कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Republic Day 2022: SMS स्टेडियम में राज्यस्तरीय समारोह, देखिए Video

पीएम मोदी देश को मजबूत बना रहे हैं :कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को मजबूत बना रहे हैं. उनकी इस मुहीम में हर देशवासी जुड़ रहा है. देश को मजबूत रखने के लिए अनेक देशभक्तों ने बलिदान दिया है. जो देश अपने वीरों को याद रखता है उसे कोई परास्त नहीं कर सकता. आज के दिन दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, इसलिए आज ही के दिन जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 100 से अधिक शहीदों के घर हमारे कार्यकर्ता एवं समाज सेवी पहुंचे. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके परिजनों को सम्मानित किया. कर्नल राज्यवर्धन ने कहा हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि हर गणतंत्र दिवस पर कम से कम एक शहीद के घर जाकर परिजनों से मिले, यही हमारी तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि होगी.

यह भी पढ़ें- Republic Day 2022: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर गोविंद डोटासरा ने किया झंडारोहण, बोले- मोदी सरकार कर रही है लोकतंत्र से खिलवाड़

लोकसभा क्षेत्र में इस कार्य के लिए क्षेत्र में जुटे पूर्व सैनिक, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता सहित लगभग सैंकड़ों लोग सवेरे से ही शहीदों के घर पहुंचे और परिवारजनों को सम्मानित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली में 29, बानसूर में 29, झोटवाड़ा में 18, विराटनगर में 13, शाहपुरा में 11, फुलेरा में 9 और जमवारामगढ़ में 3 शहीदों के घर पहुंचकर परिजनों को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details