राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19: प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाला राज्यसभा चुनाव स्थगित, कांग्रेस ने टाली विधायकों की बैठक

प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने इसे कोरोना वायरस से फैली महामारी को देखते हुए स्थगित किया है. वहीं, अब कांग्रेस ने विधायकों को कह दिया है कि उन्हें जयपुर आने की आवश्यकता नहीं है.

राजस्थान राज्यसभा चुनाव स्थगित, Rajasthan Rajya Sabha election postponed
राजस्थान राज्यसभा चुनाव स्थगित

By

Published : Mar 24, 2020, 1:20 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की स्थिति है और धारा 144 लगा दी गई है. हालात यह है कि सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए अब प्रदेश में सभी प्राइवेट संसाधनों को सड़क पर उतरने की मनाई हो गई है. इन सभी स्थितियों के बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार को एक चिंता यह भी थी कि आने वाले राज्यसभा चुनाव जो 26 मार्च को होने हैं, ऐसे में चुनाव का क्या होगा.

प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाला राज्यसभा चुनाव स्थगित

लेकिन अब चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय लेते हुए पूरे देश में 26 मार्च को होने वाली 55 राज्यसभा सीटों के चुनाव को स्थगित कर दिया है. जहां एक ओर इससे जनता के बीच में यह मैसेज गया है कि ऐसा नहीं है कि केवल कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जनता पर ही पाबंदियां लगाई जा रही है, बल्कि राज्यसभा जैसे महत्वपूर्ण चुनाव भी निरस्त किए जा रहे हैं.

पढ़ें-Lock Down है, ये मजे लेने का वक्त नहीं है...

हालांकि यह आशंका पहले से जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग इसे स्थगित करेगा. लेकिन इससे पहले मजबूरी में कांग्रेस पार्टी को अपने तमाम विधायकों को जयपुर बुलाना पड़ गया था. वहीं, अब जब चुनाव स्थगित हो गए हैं तो विधायकों को यह कह दिया गया है कि अब उन्हें जयपुर आने की आवश्यकता नहीं है.

फिलहाल, राज्य सरकार को भी चुनाव आयोग के इस निर्णय से राहत मिल गई है, अब उसे केवल जनता की ही फिक्र करनी है. राज्यसभा सीटों को लेकर उसे किसी तरीके की कोई विधायकों की असेंबलिंग या मीटिंग करने की आवश्यकता नहीं है. जिससे कि सरकार का भी ध्यान डायवर्ट होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details