जयपुर.भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने लगातार मिल रहे सरकारी नोटिस के बाद सरकारी बंगला खाली कर दिया था, लेकिन भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी आज भी सिविल लाइंस स्थित मंत्रियों के सरकारी बंगले में कायम हैं. ऐसा नहीं है कि राजवी को यह बंगला खाली करने को लेकर नोटिस ना मिला हो, लेकिन तमाम नोटिस मिलने के बावजूद भी वह सरकारी बंगले में ही हैं. जिस वजह से सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को इस बंगले को अपना आवास बनाने के लिए करीब 2 महीने और इंतजार करना होगा.
बता दें कि जिस बंगले में विधायक राजवी रहते हैं, वो बंगला सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी को आवंटित हो चुका है. लेकिन अब तक उन्होंने इस बंगले में रहना शुरू नहीं किया है. क्योंकि राजवी और उनका परिवार अभी भी इसी बंगले में रह रहा है. बताया जा रहा है की इस बंगले से कुछ ही दूरी पर सिविल लाइंस में विधायक राजवी ने अपना निजी आवास बनाने का काम शुरू कर दिया है. बीच में कोरोना संकटकाल और लॉकडाउन की वजह से कारीगर नहीं आए और काम रुक गया, लेकिन अब वापस इस निजी आवास को बनाने और इसके रेनोवेशन का काम तेज गति से शुरू कर दिया गया है.