राजस्थान

rajasthan

कोरोना की संशोधित गाइडलाइन नहीं: बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए भाजपा नहीं गहलोत सरकार जिम्मेदार- राठौड़

By

Published : Dec 4, 2021, 11:01 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 11:43 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह की जयपुर में रैली (Amit Shah rally in Jaipur) और 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Mahangai Hatao Rally by congress) में लाखों लोग जुटेंगे. दोनों कार्यक्रम फैलते कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित होंगे. हालांकि जब इस बारे में सवाल किया जाता है तो नेता एक—दूसरे पर आरोप लगा जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करते हैं. राजेंद्र राठौड़ का तो कहना है कि कोरोना की संशोधित गाइडलाइन नहीं होने के चलते बड़े राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं.

rajendra rathore, bjp leader
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा हैं. बावजूद इसके भाजपा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah rally in Jaipur) से जुड़ा हजारों कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम कर रही है और कांग्रेस भी महंगाई हटाओ रैली (Mahangai Hatao Rally by congress) के रूप में ऐसा ही आयोजन करने वाली है. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, लेकिन प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार पर डालते हैं. उनका कहना है कि यदि गहलोत सरकार कोरोना की संशोधित गाइडलाइन जारी करती, तो हम उसके अनुरूप कम संख्या में ही अपना कार्यक्रम बनाते.

शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद जब ईटीवी ने राजेंद्र राठौड़ कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इस प्रकार के आयोजन कितने उचित हैं, तो उन्होंने इसका पूरा ठीकरा प्रदेश की गहलोत सरकार पर ही फोड़ दिया. राठौड़ ने यह भी कह दिया कि अब तक प्रदेश सरकार ने कोरोना की जो भी गाइडलाइन जारी की, भाजपा ने उसको फॉलो किया. उसके अनुरूप ही अपने कार्यक्रम तय किए, लेकिन इस बार प्रदेश सरकार ने कोई संशोधित गाइडलाइन नहीं निकाली. क्योंकि खुद कांग्रेस विभिन्न प्रदेशों के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जयपुर में महंगाई हटाओ रैली के लिए एकत्रित करके कोरोना संक्रमण फैलाने का काम करने जा रही है.

महिला शिक्षिका न्याय के लिए पैदल आई जयपुर

पढ़ें:Rajendra Rathore Statement: गहलोत सरकार के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव पारित, राठौड़ बोले- सरकार को जनता की नहीं, कटरीना कैफ की शादी की चिंता

राठौड़ ने कहा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो या फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत व जनप्रतिनिधि सम्मेलन का कार्यक्रम, भाजपा प्रयास करेगी कि कोरोना संक्रमण न फैले. इसके लिए प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का ध्यान रखा जाए.

पढ़ें:Amit Shah In Rajasthan: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किए तनोट माता के दर्शन...BSF Program का बनेंगे हिस्सा, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

गौरतलब है कि 5 दिसंबर को जयपुर में अमित शाह का स्वागत और रोड शो का कार्यक्रम होगा. जिसमें करीब 40 हजार भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. वहीं सीतापुरा स्थित कन्वेंशन सेंटर में जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन भी होगा जिसमें करीब 10 हजार भाजपा नेता जुटेंगे. 12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस महंगाई हटाओ रैली का आयोजन कर रही है. इसमें विभिन्न प्रदेशों से कांग्रेस से जुड़े नेता व कार्यकर्ता लाखों की तादाद में शामिल होने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में राजस्थान में कोरोना का संक्रमण और तेजी से फैलने की संभावना है, लेकिन राजनेता इसकी जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालकर बचना चाहते हैं.

Last Updated : Dec 4, 2021, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details