जयपुर.विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत पर जुबानी हमला किया है. बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा जिस तरह राजस्थान में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, उसमें भी महिला अपराधों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अब देश में राजस्थान पहले नंबर पर आ पहुंचा है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही गृहमंत्री भी हैं, लेकिन देश के अब तक के गृह मंत्रियों में अशोक गहलोत सबसे असफल गृहमंत्री साबित हुए हैं और उन्हें अब कम से कम इस पद से इस्तीफा तो दे ही देना चाहिए.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) जो आंकड़े जारी कर रहा है. उसमें राजस्थान में अपराधिक हालात साफ तौर पर नजर आते हैं, लेकिन जिस तरह प्रदेश के डीजीपी का हाल ही में दुष्कर्म को लेकर जो बयान आया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. राठौड़ ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी ही यह कहने लगे कि आपसी झगड़े निपटाने के लिए लोग झूठे रेप के केस दर्ज करते हैं तो इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा.