राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special: राजस्थान में 10 दिनों में मनरेगा श्रमिकों की संख्या 60 हजार से बढ़कर हुई करीब 11 लाख

राजस्थान में 10 दिनों में मनरेगा श्रमिकों की संख्या 60 हजार से बढ़कर करीब 11 लाख के पास पहुंच गई है. देश में राजस्थान मनरेगा श्रमिकों को काम देने में दूसरे पायदान है. वहीं, प्रदेश का भीलवाड़ा और डूंगरपुर इस मामले में पहले और दूसरे पायदान पर है. ये जानकारी खुद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और ग्रामीण पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट ने दी.

राजस्थान में मनरेगा श्रमिकों की स्थिति,  Rajasthan's second place in mgnrega
मनरेगा में राजस्थान का दूसरा स्थान

By

Published : May 1, 2020, 4:28 PM IST

जयपुर. उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के ग्रामीण पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट ने जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा में राजस्थान में 10,91,699 लाख लोग कार्य कर रहे हैं. जिसके चलते कोरोना संक्रमण काल में पूरे देश में मनरेगा में श्रमिकों को रोजगार देने में राजस्थान का दूसरा स्थान आया है.

पायलट ने कहा कि लॉकडाउन में जो स्थिति बनी हैं, उसमें लोगों के पास रोजगार कम है और अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है. इस अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए मनरेगा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाई जा सकती है. पायलट ने खुशी जताते हुए कहा कि आज से दस दिन पहले मनरेगा में राजस्थान में जो श्रमिकों की संख्या 60 हजार थी, वो अब बढ़कर करीब 11 लाख तक पहुंच गई है.

राजस्थान में मनरेगा श्रमिकों की स्थिति

ये भी पढ़ें:SPECIAL: मजदूर दिवस पर विशेष, गरीब का बच्चा मजबूर क्यों?

इस काम में विभाग के तमाम कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में 80 प्रतिशत काम स्वतंत्र है. जिसमें लोग अपने खेतों में, घरों में काम कर रहे हैं. उसका भुगतान उनको मिल रहा है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए कार्य किया जा रहा है. पायलट ने कहा कि मनरेगा वह माध्यम है जिससे ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों को ताकत और बल मिल रहा है. ऐसे में उम्मीद हैं की इस संख्या को आने वाले दिनों में और बढ़ाएंगे.

30 अप्रैल को 33 जिलों में यह है मनरेगा श्रमिकों की स्थिति

अजमेर 26642
अलवर 15377
बांसवाड़ा 49283
बारां 50914
बाड़मेर 71454
भरतपुर 11647
भीलवाड़ा 133783
बीकानेर 25433
बूंदी 20269
चित्तौड़गढ़ 36453

ये भी पढ़ें:स्पेशल: Lockdown ने मजदूर को बनाया मजबूर, कर्ज लेकर काट रहा दिन

चूरू 11070
दौसा 8400
धौलपुर 20882
डूंगरपुर 104297
हनुमानगढ़ 11285
जयपुर 17276
जैसलमेर 6879
जालोर 52891
झालावाड़ 69146
झुंझुनू 6750

ये भी पढ़ें:SPECIAL: वस्त्र नगरी में फिर में खिल उठा प्रकृति का सौंदर्य, 20 साल बाद प्रदूषण न्यूनतम स्तर पर

जोधपुर 16537
करौली 5909
कोटा 16921
नागौर 32196
पाली 50188
प्रतापगढ़ 37987
राजसमंद 24334
सवाई माधोपुर 14317
सीकर 4319
सिरोही 45521
श्रीगंगानगर 7756
टोंक 18956
उदयपुर 66627
कुल श्रमिक जिन्हें काम मिले 10,91,699

ABOUT THE AUTHOR

...view details