जयपुर. हाल ही में गुजरात ने अपनी सौर ऊर्जा नीति 2021 जारी की ताकि ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में गुजरात और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंच सके. देशभर में सबसे अधिक सौर ऊर्जा की संभावना किसी राज्य में है तो वह राजस्थान ही है. प्रकृति से मिले इस असीम खजाने का प्रदेश के विकास में किस तरह उपयोग हो ताकि राजस्थान विश्व में सौर ऊर्जा का सिरमौर बन सके. इसके लिए प्रदेश सरकार भी प्रयासरत है.
राजस्थान इसलिए बन सकता है ऊर्जा के क्षेत्र में सिरमौर
- राजस्थान में 142000 मेगावाट बिजली पैदा करने जितना सोलर रेडिएशन है.
- प्रदेश में 127000 मेगावाट बिजली पवन ऊर्जा के माध्यम से जनरेट हो सकती है.
- राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहां 365 में से 325 से अधिक दिनों तक सोलर रेडिएशन यानी सूर्य की किरणें स्वच्छ रूप से मिलती हैं, जो ऊर्जा से बिजली उत्पादन के लिए आदर्श परिस्थितियां मानी जा सकती हैं.
पढ़ें -मुख्यमंत्री ने बदली आधी रात ब्यरोक्रेसी की तस्वीर, देखिए तबादला सूची में किसको क्या मिला
यह तो थीं राजस्थान में अक्षय ऊर्जा और सौर ऊर्जा की असीम संभावनाएं. वर्तमान में अगर उत्पादन की बात की जाए तो राजस्थान में 5500 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा और 4338 मेगावाट पवन ऊर्जा उत्पादन हो रहा है. ऊर्जा नीति 2019 में दिए गए लक्ष्य के तहत साल 2024-25 तक सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य 30000 मेगावाट रखा गया है. वहीं पवन और हाइब्रिड ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य 7500 मेगावाट रखा गया है.
गुजरात की रुपाणी सरकार ने सौर ऊर्जा नीति साल 2021 में जारी की है. जबकि राजस्थान ने इस क्षेत्र में अपनी नीति 2019 में ही जारी कर दी थी. ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला बताते हैं कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने सौर ऊर्जा के लिए साल 2019 में ही नीति जारी कर दी थी. राजस्थान में इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो सके इसके लिए कई प्रकार की छूट भी दी गई हैं.
सरकार दे रही है ये अनुदान
छोटे उपभोक्ता जो खुद रूफटॉप के जरिए सौर ऊर्जा उत्पादन करना चाहते हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार ने अनुदान का प्रावधान कर रखा है. जिसमें 1 से 3 किलोवाट तक 40% और 3 से 10 किलोवाट क्षमता तक के रूफटॉप सोलर प्लांट पर 20% अनुदान दिया जाता है. इसी तरह बड़े प्रोजेक्ट जिसमें सोलर के स्टोरेज प्लांट लगाए जाते हैं, उसमें सरकार 75% तक प्रसारण वितरण और अन्य शुल्क में छूट दे रही है. सोलर प्लांट लगाने वाले बड़े निवेशकों को एप्स के जरिए तमाम छूट दी जा रही है. जिससे वे राजस्थान में प्लांट लगाने के लिए आकर्षित हो रहे हैं. उसमें स्टांप शुल्क से लेकर भूमि नामांतरण रूपांतरण आदि के कार्यों में भी सरलता लाई गई है.