राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में तापमान तोड़ रहा आए दिन रिकॉर्ड, 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा तापमान

By

Published : Apr 29, 2022, 12:11 PM IST

राजस्थान में दिनोंदिन मौसम गर्म होता (Rajasthan Weather Update) जा रहा है.गर्मी इतनी की तापमान 46 डिग्री को भी पार कर गया है. हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने 9 जिलों में ऑरेंज और 7 में येलो अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update
प्रदेश में तापमान तोड़ रहा आए दिन रिकॉर्ड

जयपुर. प्रदेश में तापमान आए दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. दिन के साथ रात भी गर्म हो रही है. जयपुर में बीती रात का तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. वही तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा.आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 5 दिनों में उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में भीषण लू चलेगी. इसके अलावा पूर्वी भारत में अगले 3 दिन तक ऐसे हालात रहने की संभावना है.

चिलचिलाती धूप के चलते प्रदेश में दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ देखने को मिल रहा है. गर्मी का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी और पश्चिमी राजस्थान में दिख रहा है. कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. गर्मी से बचाव के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 43.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 43 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 45.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 43.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 43.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 42 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 44.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 42.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 42.1 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 44.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 43 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 44.6 डिग्री सेल्सियस.

बीकानेर में 45 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 45.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 45.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 44.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 42.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 45 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 45 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 45.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 43.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 43.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 45 डिग्री सेल्सियस, करौली में 45.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 46.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें- Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, जानें आज के दाम

जयपुर मौसम केंद्र (IMD on Rajasthan Mausam) के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में प्रदेश के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले तीन-चार दिन जोधपुर, बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर हीटवेव (heat wave Alert In Rajasthan) चलने की संभावना है. बीकानेर जोधपुर अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में शुष्क, गर्म सतई हवाएं और धूल भरी तेज हमारे 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावनाएं हैं. आज झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, बाड़मेर, चूरु, जैसलमेर, नागौर जिले में बादल गरजने के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.शनिवार को भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, सीकर, चूरू, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली जिले में बादल गर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details