जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना हुआ है. बीते 48 घंटों के दौरान राजधानी जयपुर में सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना भी करना पड़ रहा है.
प्रदेश में उमस और गर्मी के चलते आमजन के हाल भी बेहाल हैं. तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 33 डिग्री या उसके आसपास ही दर्ज किया जा रहा है.
बता दें, प्रदेश में 11 जुलाई को पूर्ण रूप से मानसून सक्रिय हुआ था. करीब 20 दिन से अधिक समय तक मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी रहा था. प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी हो गई थी, तो बांध के गेट खोल दिए गए थे. लेकिन, बीते 48 घंटों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान में आंशिक बढ़ोतरी का दौर जारी है.
राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में दिन का तापमान बढ़कर 35 डिग्री पहुंच चुका है, जिससे आमजन को अगस्त के महीने में मई जैसी गर्मी सता रही है. वहीं, मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में प्रदेश के किसी भी इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई है और आमजन ने राहत की सांस मिली है.