जयपुर.प्रदेश में 3 दिन अलर्ट रहने के बाद अब मौसम साफ होने लगा (Rajasthan Weather Update) है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार से ही धूप निकलने लगी है. शुक्रवार को पूरे राजस्थान में कई जगहों पर हल्की बारिश (Rain in Rajasthan) दर्ज की गई थी. न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Rajasthan) की बात की जाए तो पूर्वी राजस्थान के सीकर में 8.5 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के चूरू में 7.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानिए आज का रेट
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Rajasthan)
राजस्थान के न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 12 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 14 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, जैसलमेर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 12.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 12.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.4 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 15.3 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 9.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
बारिश होने के बाद अब सर्दी में भी तेजी होने लगी है. सर्दी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में भी अब तेज सर्दी की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.