जयपुर.राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट सत्र (Rajasthan Vidhansabha Budget session 2022) का दूसरा दिन है. विधानसभा में आज प्रश्नकाल शुरू हुआ और उसके साथ ही रीट परीक्षा पत्र लीक मामले (REET Paper Leak Case 2021) की जांच सीबीआई को सौंपने के बैनर लेकर विधानसभा में पहुंचे भाजपा के विधायकों ने जबरदस्त नारेबाजी (BJP MLAs created a ruckus in REET case) शुरू कर दी. भाजपा विधायकों की नारेबाजी पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार सबको है, लेकिन विपक्ष सदन की कार्यवाही नहीं रोक सकता. जोशी ने कहा कि आज तक प्रश्नकाल में सदन केवल 4 बार स्थगित हुआ है और सदन में ऐसी परंपरा बनी तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा और उसकी जिम्मेदारी भाजपा पर होगी. भाजपा मुद्दों के साथ न्याय नहीं कर रही है, जनता के साथ न्याय नहीं कर रही है. जोशी ने विपक्ष से कहा कि मैं मांग करना चाहता हूं कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें. अगर प्रश्नकाल को समाप्त करने का काम करेंगे तो यह गलत परंपरा होगी.