राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिना हेलमेट वालों का चालान नहीं, जुर्माने के बदले हेलमेट देने पर विचार : परिवहन मंत्री

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर जारी पशोपेश के बीच राजस्थान के वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है. एक्ट लागू करने को लेकर लगातार केन्द्र सरकार पर निशाना साध रहे प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ये कहा है के वे बिना हेलमेट वालों का चालान नहीं काटने देंगे, जबकि इसकी एवज में उन्हें जुर्माना राशि के बदले हेलमेट दिए जाएंगे.

rajasthan Transport Minister news, बिना हैलमेट चलान नहीं

By

Published : Sep 3, 2019, 9:15 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 9:21 PM IST

जयपुर. नए संशोधन मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने को लेकर भले ही केंद्र और राज्य की सरकार आमने-सामने हों, लेकिन इस बीच आम जनता के लिए प्रदेश के परिवहन मंत्री का बयान राहत भरा हो सकता है. भारी भरकम चालान राशी को लेकर उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बिना हेलमेट वालों का चालान काटने की बजाय उन्हें जुर्माने की रकम का हेलमेट दिया जाएगा, ऐसा विचार किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश सरकार टेंडर प्रक्रिया के जरिए हेलमेट की खरीद करेगी.

बिना हेलमेट वालों को जुर्माने के रूप में हेलमेट दिया जाए : परिवहन मंत्री

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरीके से भारी-भरकम जुर्माना राशि लगा रही है, वह इसका स्थाई समाधान नहीं है. इससे भष्ट्राचार ओर बढ़ेगा. स्थाई समाधान के लिए जो बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले हैं, उसे जुर्माने के रूप में उन्हें हेलमेट दिया जाए, ताकि वह बिना हैलमेट के वाहन नही चलाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार इसके लिए टेंडर के जरिए हेलमेट खरीदेगी.

पढ़ेंःExclusive: चिकित्सा मंत्री पहले अपनी पार्टी पर लागू करें 'हम दो हमारा एक' कानून : नेता प्रतिपक्ष

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम जनता के ऊपर किसी तरह का कोई भारी जुर्माना करने की वजह उनकी गलती का स्थाई समाधान निकाला जाए. उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश सरकार इस योजना को बनाने में लगी है कि जो भी बाइक चलाने वाले बिना हेलमेट पकड़े जाते हैं उन्हें हेलमेट दिया जाए. ताकि वह आगे से बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाए. साथ ही चालक को इस बात के लिए भी जागरूक किया जाए कि हेलमेट नहीं लगाना उनकी जान के लिए कितना खतरनाक है.

पढ़ेंःराजस्थान में निजी वाहनों पर अब नहीं लिख सकेंगे कुछ भी, सख्त कार्रवाई के निर्देश

हालांकि, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस योजना को कब लागू किया जाएगा इसके बारे में कुछ भी साफ नहीं किया. लेकिन उन्होंने यह जरूर कह दिया कि उनकी स्वयं की इच्छा है कि सरकार इस तरह से कोई योजना बनाएं और इसके लिए टेंडर के जरिए हेलमेट खरीदे जाएं.

पढ़ेंःकेंद्र के नए व्हीकल एक्ट को गहलोत सरकार की ना...परिवहन मंत्री ने कहा- हम खुद तय करेंगे कितना वसूला जाएगा जुर्माना

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करने के बाद जो नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया है उसमें उसमें जुर्माना राशि को 10 गुना से भी अधिक बढ़ा दिया है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र के इस नए संशोधन एक्ट को लागू करने के मूड में नहीं है .

Last Updated : Sep 3, 2019, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details