जयपुर.वाहन चलाते समय पर फोन पर बात करने से हर साल सैंकड़ो लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. ऐसे में अब आरटीओ ने अदालत की फटकार के बाद वाहन चालकों के लिए जो गाइडलाइन जारी की है, उसको अभी के समय में लागू करना काफी मुश्किल लग रहा है. आरटीओ की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार बात करना तो दूर गाड़ी में मोबाइल रखना भी मुश्किल हो जाएगा.
इस गाइडलाइन के अनुसार वाहन चालक ना तो मोबाइल को देख सकता है और ना ही मोबाइल का किसी भी तरीके से उपयोग कर सकता है. यहां तक कि वाहन चालक को ब्लूटूथ का उपयोग करने की भी मनाही रहेगी. दोपहिया और तिपहिया वाहन चालक ड्राइविंग करते समय ब्लूटूथ का भी उपयोग नहीं कर सकते. गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो सकती है. मोबाइल को देखना, मैसेज करना और फोन का उपयोग करना भी गाइडलाइन का उल्लंघन है.