राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 3, 2022, 9:06 AM IST

Etv Bharat ने निभाई जिम्मेदारी, देह व्यापार में फंसी लड़की को कराया 'आजाद'

देह व्यापार में फंसी किशोरी को दरिंदों के जाल से बचाकर ईटीवी भारत ने एक बार फिर सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी निभाई है (Etv Bharat rescues Girl trafficked in Jaipur). 3 महीने पहले कोटा से जयपुर आई बच्ची को जबरन नशे में डूबो कर देह व्यापार में धकेला गया. हैवान, लड़की को 5 लाख में बेचने वाले थे. तभी उसे ईटीवी भारत ने पुलिस और सामाजिक संगठन के सहयोग से रेस्क्यू किया. पेश है वरिष्ठ संवाददाता जसवंत सिंह की ये एक्सक्लुसिव रिपोर्ट.

Rape in Rajasthan: सीएम गहलोत बोले- रेप करने कोई विदेश से नहीं आता, 56 परसेन्ट महिलाओं का भी लिया नाम!

एनसीआरबी के आंकड़ों ने राजस्थान की बेहद खौफनाक तस्वीर पेश की है. सीएम अशोक गहलोत आज आरपीए पासिंग आउट परेड में पहुंचे मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने इस पर भी बात की. बड़ा बयान दिया. बोले रेपिस्ट विदेश से नहीं आते. साथ में झूठे मुकदमों का जिक्र करते हुए कुछ महिलाओं को भी जिम्मेदार ठहराया.

भीलवाड़ा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जान से मारने की धमकी, घर में मिला पत्र

उदयपुर हत्या कांड के बाद जीवन फिर से पटरी पर लौट चुका है. लोग अपने काम धाम में व्यस्त हैं लेकिन इस बीच भीलवाड़ा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जान से मारने की धमकी मिली है. युवक के घर के पोर्च में उसे एक धमकी भरा पत्र मिला है. पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

India China Relationship : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले- कोई देश की तरफ आंख उठाएगा तो दोस्ती नहीं रहेगी

'मोदी@20 सपने हुए साकार' किताब के संबंध में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करने भरतपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने मोदी राज की उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान चीन के साथ भारत के संबंध, एलएसी पर चीन के साथ तनाव और रूस के साथ भारत एवं चीन की सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास पर उन्होंने खुलकर बयान दिया.

वेद सोलंकी ने दोहराया पुराना राग, पायलट को मुख्यमंत्री बनाओ तो लौटे सरकार

विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने शुक्रवार को फिर पुराना राग दोहराया है. पीसीसी चीफ डोटासरा की हिदायत के बाद भी सोलंकी ने फिर आज कहा कि राजस्थान के युवाओं की आवाज पायलट हैं. उन्होंने बचे हुए डेढ़ साल के लिए मुख्यमंत्री बनाओ तो ही सरकार रिपीट हो सकती है. Solanki again speak on Sachin Pilot

RSMSSB Result 2022 : प्रयोगशाला सहायक भूगोल और गृह विज्ञान सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रयोगशाला सहायक भुगोल और गृह विज्ञान सीधी भर्ती परीक्षा 2022 (Rajasthan Lab Assistant Result 2022) का परिणाम जारी किया गया है. बोर्ड की ओर से जल्द ही दस्तावेज सत्यापन के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा.

लव अफेयर के शक में तालिबानी सजा, युवक के फाड़े कपड़े, की मारपीट...बाल भी काटे

लव अफेयर के शक में जैसलमेर में लोगों ने कपड़े उतारकर युवक को बुरी तरह से पीटा और उसके बाल काट दिए. इतना ही नहीं, उसकी बाइक भी फूंक दी. इस तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसके बाद पुलिस हरकत में आई. हालांकि, दोनों पक्षों से किसी ने भी अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया है.

जयपुर की 6 वर्षीय आर्वी ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक, एशियाई कराटे चैम्पियनशिप में लेंगी भाग

जयपुर की 6 वर्षीय आर्वी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित तीसरी कराटे नेशनल चैंपियनशिप (Aarvi bagged gold in National Karate Championship) में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है. इस प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने आर्वी को 3 लाख देकर सम्मानित किया.

Bikaner Theft Case : बैंक के काउंटर से 7 लाख से भरा बैग लेकर नाबालिग फरार

बीकानेर के मरुधरा ग्रामीण बैंक से रुपयों (Minor Took bag with 7 lakhs from bank) से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग को 7 लाख रुपए से भरा बैग लेकर जाता देखा गया है. पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही है.

बुध देव कन्या राशि में करेंगे हलचल, सभी राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव...जानिए मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

बुध देव को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह कहा जाता है. बुध देव को राजकुमार भी कहा जाता है. बुध के शुभ होने पर जहां व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details