जयपुर.कोरोना संक्रमण की वजह से (Ranji Trophy 2022) रणजी ट्रॉफी का आयोजन 2020 के बाद से नहीं हुआ. हालांकि अब बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल का ऐलान किया है. राजस्थान टीम की बात करें तो उसके के मुकाबले एलिट ग्रुप में आंध्र प्रदेश, सेना और उत्तराखंड से होंगे, जो त्रिवेंद्रम में खेले जाएंगे.
टीम की परफॉर्मेंस को लेकर कप्तान अशोक मेनारिया ने कहा कि पिछले दो टूर्नामेंट वनडे और टी-20 के खेले हैं. टीम ने वनडे में तो सालों बाद क्वालीफाई किया था. फिलहाल खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं. लोग कहते हैं कि राजस्थान 2010, 2011-12 में जीता, उसके बाद जीतना बंद कर दिया. लेकिन ये भी मानना होगा कि राजस्थान पर बैन भी लग गया था. क्रिकेट के ज्यादा मैच होते नहीं थे, खिलाड़ी सिर्फ 3 दिन पहले प्रैक्टिस करते थे. ऐसे एनवायरमेंट के बाद भी यदि राजस्थान से तीन-तीन लड़के इंडिया टीम में खेल रहे हैं. दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं और 7-8 खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं, तो ये बहुत बड़ा अचीवमेंट है.
राजस्थान के खिलाड़ी कम फैसिलिटी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार दूसरी टीमें कह रही हैं कि कोविड की वजह से प्रैक्टिस नहीं कर पाए. लेकिन राजस्थान टीम तो 7-8 साल से बिना प्रैक्टिस ही टूर्नामेंट में उतर रही है. इस बार भी प्रैक्टिस की कमी राजस्थान पर असर करने वाली नहीं है, बल्कि दूसरी टीमें ज्यादा परेशान होंगी.