राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सवाई माधोपुर सेक्स स्कैंडल पर बोले राजस्थान सेवादल अध्यक्ष, अगर इस मामले में महिला कांग्रेस सेवादल की हुई तो दे दूंगा इस्तीफा - यौन शोषण

सवाई माधोपुर में एक सेक्स स्कैंडल का भंडाभोड़ हुआ है. जहां इस मामले में जिस महिला का नाम आया है, वह है पूजा उर्फ पूनम चौधरी. मामला सामने आने के बाद राजस्थान कांग्रेस के सेवादल अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने कहा की पूजा उर्फ पूनम चौधरी का सेवा दल से कोई संबंध नहीं है. वह हमारी पदाधिकारी तो छोड़िए प्राथमिक सदस्य भी नहीं है.

सवाई माधोपुर सेक्स स्कैंडल मामला, Sawai Madhopur Sex Scandal Case
सवाई माधोपुर सेक्स स्कैंडल पर बोले राजस्थान सेवादल अध्यक्ष

By

Published : Oct 3, 2020, 3:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक सेक्स स्कैंडल सामने आया है. जिसमें कांग्रेस और भाजपा से जुड़ी नेत्री का नाम है. इन महिलाओं पर आरोप है कि यह स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को अपने जाल में फंसाती थी और फिर उनको सरकारी अधिकारियों ठेकेदारों और रसूखदार लोगों के पास भेज कर उनका यौन शोषण करवाती थी. बदले में उन लोगों से सरकारी विभागों के काम भी निकलवाए जाते थे.

सवाई माधोपुर सेक्स स्कैंडल पर बोले राजस्थान सेवादल अध्यक्ष

इस मामले में कांग्रेस की जिस महिला का नाम आया है, वह है पूजा उर्फ पूनम चौधरी. यह राजस्थान कांग्रेस के अग्रिम संगठन सेवादल की सवाई माधोपुर की महिला कार्यकारी जिला अध्यक्ष बताई जा रही है. इसके साथ ही इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कांग्रेस नेताओं के साथ इनकी तस्वीरें हैं. मामला सामने आने के बाद राजस्थान कांग्रेस के सेवादल अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने कहा की पूजा उर्फ पूनम चौधरी का सेवा दल से कोई संबंध नहीं है. वह हमारी पदाधिकारी तो छोड़िए प्राथमिक सदस्य भी नहीं है.

पढ़ेंःसवाई माधोपुर : सेक्स रैकेट चला रही थीं भाजपा और कांग्रेस की महिला पदाधिकारी, 5 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि वैसे भी राजस्थान सेवा दल की कार्यकारिणी डेढ़ साल से भंग है. ऐसे में जिले में कोई पदाधिकारी हो ही नहीं सकता, तो वह किसी को पद कैसे दे सकता है. सेवादल के राजस्थान अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने कहा कि अगर इस महिला का कांग्रेस पार्टी से कोई ताल्लुक निकलता है, तो वह नैतिकता के आधार पर अपना अध्यक्ष पद भी छोड़ देंगे.

उन्होंने कहा कि फोटो सोशल मीडिया पर कोई भी नेताओं के साथ डाल सकता है, लेकिन वह कांग्रेस से जुड़ा है. यह इससे तय नहीं होता है. इस मामले में आरोप है कि सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल बंसल के लेटर हेड से इस महिला पूजा उर्फ पूनम चौधरी को नियुक्ति दी गई थी. इस मामले पर बोलते हुए हेम सिंह शेखावत ने कहा कि जब खुद जिलाध्यक्ष ही पद पर नहीं है, तो वह किसी को पदाधिकारी कैसे बना सकता है.

वैसे भी एक जिला अध्यक्ष के पास यह अधिकार नहीं हो सकता है कि वह कार्यकारी जिला अध्यक्ष बना दें यह तो 1 तरीके से ऐसी बात हुई जैसे कि कोई थानेदार दूसरे थानेदार को नियुक्ति दे दे. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कार्रवाई जिला अध्यक्ष की ओर से की गई है, तो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हेम सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सुचिता वाले नेता है और सेवा दल में तो वैसे भी गांधीवादी विचारधारा होती है और इसमें इस तरीके के विचार रखने वाली महिलाएं नहीं होती है.

गौरतलब है कि सावाईमाधोपुर की एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में भाजापा और कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों का लिप्त पाए जाने का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और चेहरे सामने आएंगे.

पढ़ेंःराजस्थान सेवा दल ने गांधीवादी तरीके से हाथरस की घटना का जताया विरोध

अब तक इस मामले में आरोपी कांग्रेस सेवादल की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूजा उर्फ पूनम चौधरी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पूजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है. इस पूरे मामले में अभी और चेहरों के बेनकाब होने की संभावना है. पुलिस पूरे मामले में गहनता से जांच करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details