राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेजः उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बसों को मिली हरी झंडी

राजस्थान रोडवेज की बसें अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अंतराज्यीय मार्गों पर संचालित होगी. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने से राजस्थान से हरिद्वार जाने वाली बसें भी बंद पड़ी हुई थी.

राजस्थान रोडवेज, Rajasthan Roadways
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बसों को मिली हरी झंडी

By

Published : Aug 21, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 7:41 PM IST

जयपुर. लंबे समय बाद राजस्थान रोडवेज की बसों को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अंतराज्यीय मार्गों पर संचालन के लिए हरी झंडी मिल गई है. कोरोना संकट के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में राजस्थान रोडवेज की बसों का प्रवेश बंद कर दिया गया था.

पढ़ेंःआरक्षण व्यवस्था से छेड़छाड़ नहीं करेगी मोदी सरकारः भूपेंद्र यादव

हालांकि लॉकडाउन खुलने के बाद राजस्थान सरकार और राजस्थान रोडवेज की ओर से कई बार उत्तर प्रदेश सरकार को बसों के प्रवेश की अनुमति के लिए पत्र लिखे गए थे, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान रोडवेज बसों को अनुमति नहीं दी थी.

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने से राजस्थान से हरिद्वार जाने वाली बसें भी बंद पड़ी हुई थी. जिससे लोग अपने दिवगंत परिजनों के अस्थि कलश का भी विसर्जन करने के लिए हरिद्वार नहीं जा पा रहे थे. ऐसे में काफी प्रयासों के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान रोडवेज की बसों को प्रवेश की अनुमति दी है. अब राजस्थान रोडवेज की बसें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मार्गों पर संचालित हो सकेंगी.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाने वाली बस सेवाओं के संचालन शुरू होने से अब आमजन को भी काफी सहूलियत मिलेगी. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों से बस सेवा संचालन की अनुमति मिलने के बाद अंतराज्यीय मार्गो पर बसों का संचालन पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है.

राजस्थान रोडवेज की जयपुर से उत्तर प्रदेश में आगरा, कानपुर, बरेली, सोरोजी, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, मथुरा, लखनऊ, गोवर्धनजी, टनकपुर, रामपुर के लिए और उत्तराखंड से हरिद्वार, देहरादून, हल्दवानी समेत राजस्थान रोडवेज की तरफ से लॉकडाउन से पूर्व संचालित होने वाली सभी बस सेवाएं शुरू की जा रही है.

पढ़ेंःबाबू सिंह राठौड़ के बाद पूर्व विधायक भैराराम सियोल का ऑडियो वायरल, बोले- टिकट मैंने नहीं देवनानी और जोगेश्वर गर्ग ने काटे

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक रोडवेज की बसों की समय सारणी और ऑनलाइन टिकट राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है. ऑनलाइन बुकिंग पर 5 फीसदी कैशबैक का लाभ दिया जाएगा. अगर कोई ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करा पाता है, तो संबंधित बस स्टैंड पर टिकट काउंटर से या बस के अंदर बैठ कर परिचालक से भी टिकट ले सकते हैं. बस में सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक बढ़ाई जाएगी. यात्रा के समय मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है.

Last Updated : Aug 21, 2021, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details