राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्मार्ट सिटी मिशन में देश में दूसरे स्थान पर रहा राजस्थान, टॉप 10 शहरों में महज उदयपुर ने बनाई जगह - UDH Minister Shanti Dhariwal

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ऑनलाइन रैंकिंग में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर आया है. वहीं 100 शहरों की रैंकिंग में उदयपुर 8वें, कोटा 11वें, अजमेर 29वें और जयपुर 36 वें स्थान पर रहा. मिशन के तहत अब तक 4 शहरों को कुल प्राप्त राशि 1845 करोड़ में से 1565 करोड़ विभिन्न परियोजनाओं में खर्च किया गया है.

स्मार्ट सिटी मिशन
स्मार्ट सिटी मिशन

By

Published : May 17, 2021, 5:14 PM IST

जयपुर. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र सरकार की ओर से जारी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की ऑनलाइन रैंकिंग में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर आया है. वहीं 100 शहरों की रैंकिंग में उदयपुर 8वें, कोटा 11वें, अजमेर 29वें और जयपुर 36 वें स्थान पर रहा है.

स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान के 4 शहर जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा को सम्मिलित किया गया है. मिशन के तहत अब तक 4 शहरों को कुल प्राप्त राशि 1845 करोड़ में से 1565 करोड़ विभिन्न परियोजनाओं में खर्च किया गया है. इस बीच स्मार्ट सिटी मिशन के संबंध में केंद्र सरकार की ओर से जारी 36 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग में राजस्थान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

हालांकि 100 शहरों की रैंकिंग में महज उदयपुर ही टॉप 10 में अपनी जगह बना पाया है. उदयपुर को 8 वां स्थान मिला है. जबकि राजधानी जयपुर 36 वें स्थान पर है. इसके अलावा यूडीएच मंत्री का गृह जिला कोटा 11वें, जबकि अजमेर 29वें स्थान पर रहा है.

पढ़ें-जयपुर: करतारपुरा नाले की चौड़ाई और एलाइनमेंट का प्रोजेक्ट चढ़ा अतिक्रमणकारियों की भेंट

रैंकिंग जारी होने पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि प्रदेश के 4 शहरों में 3965 करोड़ की 405 परियोजना में से 448 करोड़ के 138 काम पूरी किए जा चुके हैं, जबकि 2772 करोड़ के 178 काम प्रगतिरत है. इसके अलावा 145 करोड़ के 17 कार्य प्रक्रियाधीन है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत जन अपेक्षाओं के अनुरूप जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श और स्मार्ट सिटी की दिशा निर्देशों के आधार पर चारों शहरों में जन उपयोगी नए कार्य भी सम्मिलित किए गए हैं. कार्यों के समय बद्ध क्रियान्वयन के लिए सीपीएम-पीईआरटी आधारित एक्शन प्लान बनाया गया है और प्रभावी मॉनिटरिंग में इसका उपयोग किया जा रहा है.

यूडीएच मंत्री ने कार्यों की निरंतर और नियमित समीक्षा कर उनका समय-समय पर निरीक्षण करने का भी दावा किया. लेकिन इन दावों के बीच राजधानी जयपुर की रैंक और यहां चल रहे प्रोजेक्ट की रफ्तार संतोषजनक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details